जनजीवन के साथ अस्पताल भी अब सामान्य दिनचर्या में, 65 दिनों बाद डॉ अजीत के नेतृत्व में सदर अस्पताल रांची में हुआ पहला ऑपरेशन

कोरोना की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ी है, धीरे धीरे जीवन सामान्य हो रहा, लोग अब ज्यादा घर से बाहर निकल रहे, व्यापार में थोड़ी गति भी मिली है पर डॉक्टरों का जीवन यूं ही जिंदगियों को खत्म होने से बचाने में लगा हुआ है। प्रायः अस्पतालो में कोविड के मरीज कम हो चुके है और अब ओपीडी भी खुलने लगे है। अगर रांची की बात करे तो रिम्स से भी पहले ओपीडी सेवा शुरू और अब ऑपरेशन भी शुरू कर चुका है रांची का सदर अस्पताल। आज करीब 65 दिनों के बाद यहां ऑपरेशन हुआ वो भी बहुत आनन फानन में क्योंकि एक 25 वर्षीय महिला जो चटकपुर पिस्का मोड़ की रहने वाली है वो पिछले करीब 1 वर्ष से पेट के दर्द से परेशान थी। इस समस्या को लेकर उसने सदर अस्पताल के इमरजेंसी में डॉक्टर को दिखाया, डॉक्टर ने बताया कि सर्जन को दिखाना होगा तो महिला पोस्ट कोविड ओपीडी में डॉक्टर अजीत कुमार से मिली। डॉ कुमार ने उसका अल्ट्रासाउंड करवाया जिससे पता चला कि उसकी पित्त की थैली में दो बड़े-बड़े पत्थर हैं जिसके कारण थैली में सूजन आ गई है और इसी कारण से मरीज दर्द से इतना परेशान है। रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर अजीत यह निर्णय पर पहुंचे कि जल्द से जल्द मरीज का ऑपरेशन करना होगा उन्होंने तत्काल उपाधीक्षक मंडल जी से बात कर एनेस्थीसिया के डॉक्टर नीरज से अपॉइंटमेंट लेने को कहा और 24 घंटे के अंदर ही मरीज का ऑपरेशन संपादित किया।

इस ऑपरेशन को करने वाली टीम में निम्नांकित लोग शामिल रहे।
🔹डॉ अजीत कुमार, सर्जन, सदर अस्पताल, रांची
🔹डॉक्टर नीरज कुमार, Anaesthetist
🔹OT Assistant- सुशील, प्रणव, माधव
🔹Sister- माधुरी, सविता

ऑपरेशन के बाद मरीज की स्थिति अभी ठीक है और उसे दर्द से आराम हो गई है। डॉ अजीत ने आज बताया कि सब कुछ ठीक रहा तो मरीज को एक-दो दिन के अंदर छुट्टी भी दे दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आप पसंद करेंगे