भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने आज धनबाद समाहरणालय में प्लस-2 के छात्र-छात्राओं पर हुए बर्बर लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है।
उन्होंने कहा कि यह सरकार बेरहम और बेशर्म सरकार है। इस सरकार के पुलिस एवम प्रशासनिक पदाधिकारी निरंकुश हो चुके है। यह सरकार राज्य के युवाओं की आवाज लाठी, डंडों से दबाना चाहती है। इस सरकार के खिलाफ चाहे पारा शिक्षक बोलें, सहायक पुलिस कर्मी बोले, संविदा कर्मी बोलें, या किसान बोलें ,सबकी आवाज लाठी डंडों से दबाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि रूपा तिर्की के संदिग्ध हत्यारे पकड़े नही गए,न्यायाधीश के हत्या की जांच सीबीआई कर रही परंतु बेरोजगारों,छात्र छात्राओं पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह बेरहम है।
उन्होंने कहा कि बच्चे लगभग दो साल से कोरोना से उत्पन्न परिस्थितियों का सामना कर रहे। ऐसे में सरकार को बच्चों के साथ सहानुभूति पूर्वक विचार करना चाहिये। ये बच्चे आतंकवादी नही जो इनके साथ ऐसी कठोर और बर्बर कार्रवाई की जाए। जिस प्रकार से पुरुष पदाधिकारी ने आज छात्राओं पर डंडे बरसाए है यह बेशर्मी की पराकाष्ठा है।
इसके पूर्व भी इस सरकार की निरंकुश पुलिस ने गर्भवती महिला को भी पीटकर अपनी बहादुरी दिखा चुकी है।
उन्होंने कहा कि सरकार ऐसी निरंकुश कार्रवाई करने से बाज आये। दोषी पदाधिकारियों को दंडित करें अन्यथा भाजपा सड़क पर उतरकर आन्दोलनं को बाध्य होगी।
भारत के बच्चों ने अपने बचपन में जितनी भी कहानियां सुनी हैं, उनमें से महाभारत…
“पौराणिक कथाओं में जिस प्रकार गंगा ने स्वर्ग से पृथ्वी पर उतरकर अपने तृषातुर भक्त…
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज भाजपा की आगामी 20 सितंबर…
आज केंद्रीय बजट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। जिसमें मिडिल क्लास को…
“मैं तुम्हें अपना अशर्त प्रेम प्रदान करता हूँ,” अपने निर्मल प्रेम के इस शाश्वत वचन…
बाघमारा के भाजपा विधायक, कोयलांचल के युवाओं के चहेते, गरीबों की आवाज के नाम से…