झारखंड के इस्लामीकरण की हो गई शुरुआत, सभी 24 जिले में उर्दू को मान्यता देकर भाषा तुष्टिकरण की राजनीति कर रही हेमंत सरकार :- अभिषेक सिंह

धनबाद : भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता अभिषेक सिंह ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि धर्म के बाद अब भाषा की तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन। अभिषेक ने आंदोलन में शामिल सभी लोगों को बधाई देते हुए कहा कि झारखण्ड का इस्लामीकरण की शुरुआत हो चूका है, उर्दू को सभी 24 जिलों में मान्यता मिल गई जबकि जहां आधी आबादी भोजपुरी-मगही और अंग्गिका बोलती है, वहां कुछ लोगों के प्रदर्शन के कारण आम जनता से छलावा कर इन भाषाओं को क्षेत्रीय भाषा की मान्यता से हटा दिया गया है और तुष्टिकरण की राजनीति के तहत उर्दू को सभी जिले में मान्यता मिल गई है। उन्होंने झामुमो और कांग्रेस सरकार से यह मांग की गई कि झारखंड के आधे आबादी के लोगों की भावनाओं को देखते हुए इस मामले पर जरूर पुर्नविचार करें और धर्म की तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करे, भाषा आंदोलन को जान बूझकर तैयार किया गया जिससे सालों से शांति से रह रहे सभी भाषाओं के लोगों को आपस मे लड़ाया जाए और उर्दू को फायदा पहुंचाया जाए। भोजपुरी,मगही,मैथिली और अंगिका भाषी लोग जो जन्म से धनबाद बोकारो में रह रहे हैं, उनके भविष्य के बारे में सोचे क्योंकि ना तो अब उन्हें बिहार यूपी में रोजगार मिलेगा और ना ही अब उन्हें झारखंड में रोजगार मिलेगा, उनके बच्चे आखिर नौकरी करने कहां जाएंगे? उसमें भी बहुत लोग अत्यंत गरीब परिवार से आते हैं या निम्न मध्यम वर्ग परिवार से आते हैं एवं पीढ़ियों से यहां रहकर मजदूरी या छोटे मोटे व्यवसाय कर अपना जीवनयापन कर रहे हैं, उनके बच्चे क्षेत्रीय भाषा के नाम पर लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं से वंचित कर दिए जाएंगे, ऐसे में समाज का समुचित विकास नहीं हो पा रहा है और एक वर्ग पिछड़ता चला जा रहा है. जो झारखंड में वर्षों से बसे हुए उन्हें भी नौकरियों में समुचित अवसर मिलना चाहिए, और उनकी भाषाओं को भी मान्यता मिलनी चाहिए. भाषा के नाम पर बेवजह की बातें कर के लड़ाने का प्रयास नहीं होनी चाहिए। भोजपुरी-मगही और अंग्गिका बोलने वालों का भी झारखंड बराबर का है। इसके विकास में हमारे भी निरन्तर योगदान रहा है। भाजयुमो नेता ने झारखंड के सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है की वोट बैंक की राजनीति से हटकर झारखंड के भोजपुरी-मगही और अंग्गिका भाषी लोगों की भावनाओं को समझे तथा उर्दू भाषा से यह तुष्टिकरण की राजनीति का विरोध करें ।

Jharkhand Aaj Kal

Recent Posts

क्रियायोग की सरिता में डुबकी लगाने के लिए प्रोत्साहन (श्री श्री लाहिड़ी महाशय की 196वीं जयंती पर विशेष)

“पौराणिक कथाओं में जिस प्रकार गंगा ने स्वर्ग से पृथ्वी पर उतरकर अपने तृषातुर भक्त…

4 weeks ago

बजट पर किया कटाक्ष, तो पूर्व भाजपा नेता कुणाल षाड़ंगी को लोग कहने लगे भला बुरा, फिर कुणाल ने दिया करारा जवाब

आज केंद्रीय बजट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। जिसमें मिडिल क्लास को…

3 months ago

एक ज्ञानावतार का हृदय(श्री श्री स्वामी श्रीयुक्तेश्वर गिरि जी का 169वां आविर्भाव दिवस)

“मैं तुम्हें अपना अशर्त प्रेम प्रदान करता हूँ,” अपने निर्मल प्रेम के इस शाश्वत वचन…

6 months ago

ढुलू महतो अब लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, धनबाद से बने भाजपा के उम्मीदवार

बाघमारा के भाजपा विधायक, कोयलांचल के युवाओं के चहेते, गरीबों की आवाज के नाम से…

7 months ago

दो महान् सन्तों श्री श्री परमहंस योगानन्द और स्वामी श्री युक्तेश्वरजी के महासमाधि दिवस पर विशेष

सहस्राब्दियों से भारतवर्ष की पवित्र भूमि को अनेक महान् दिव्य आत्माओं के चरणों के स्पर्श…

8 months ago