हेमन्त सरकार में राष्ट्रविरोधी तत्व हो या उग्रवादी संगठन, हत्यारे हो या बलात्कारी सबका मन बढ़ गया है : दीपक प्रकाश

पश्चिमी सिंहभूम में अलग कोल्हान देश की मांग पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने हेमन्त सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में राष्ट्रविरोधी तत्व हो या उग्रवादी संगठन, हत्यारे हो या बलात्कारी सबका मन बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि हेमन्त सरकार ने पहली कैबिनेट में ही देशद्रोहियों से जुड़े मुकदमों को वापस लेने का निर्णय लिया। इस फैसले ने राष्ट्रविरोधी तत्वों को मजबूती प्रदान किया। उन्होंने कहा कि हेमन्त सरकार ने राष्ट्रविरोधियों को स्पष्ट मैसेज देने का कार्य किया कि हेमन्त सरकार राष्ट्रविरोधियों के साथ है। उन्होंने कहा कि ऐसे तत्वों का इतना मन बढ़ गया है कि चाईबासा में स्थानीय पुलिस और थाने पर हमला बोल दिया। उन्होंने कहा कि हेमन्त सरकार ने आतंकवादियों का समर्थन करने के आरोपी स्टेन स्वामी मामले में एनआईए के जांच पर सवाल खड़े कर दिया। मृत्यु के बाद आतंक का समर्थन करने वाले स्टेन स्वामी को शहीद का दर्जा दे दिया। उन्होंने कहा कि स्पष्ट है कि सरकार की मंशा है ऐसे राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को आगे बढ़ाना जो लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगने लगा है कि पूरे प्रशासनिक व्यवस्था सरकार के हांथ से निकल गयी है। उन्होंने कहा कि अलग देश की मांग करने वाले खुलेआम नियक्ति पत्र बांट रहे हैं और पुलिस को अंतिम पल में खबर मिल रही है। इसका मतलब साफ है कि सरकार की खुफिया तंत्र सोया हुआ है या सरकार ऐसे तत्वों को बढ़ावा दे रही है।

हेमन्त सरकार में उग्रवादी फिर से पैर पसार लिया

नक्सलियों द्वारा लगातार किसी न किसी घटना को अंजाम दिए जाने पर दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमन्त सरकार में उग्रवादी संगठनों का मनोबल बढ़ गया है। उग्रवादी संगठन आए दिन उत्पात मचा रहे हैं। लेवी के लिए अपहरण, हत्या जैसी घटना फिरसे आम हो गया है। सरेआम पूल पुलिया उड़ा दिया जा रहा है। नक्सली संगठन के सक्रिय सदस्य राजधानी में शरण लिए बैठे हुए हैं और खुफिया तंत्र सोई हुई है। उन्होंने कहा कि हेमन्त सरकार या तो ऐसे लोगों को संरक्षण दे रही है या सरकार के हांथ से प्रदेश बाहर चला गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में ऐसे सभी गतिविधियों पर रोक लग गया था।

Jharkhand Aaj Kal

Recent Posts

गीता का कालातीत ज्ञान (गीता जयन्ती पर विशेष)

भारत के बच्चों ने अपने बचपन में जितनी भी कहानियां सुनी हैं, उनमें से महाभारत…

1 month ago

क्रियायोग की सरिता में डुबकी लगाने के लिए प्रोत्साहन (श्री श्री लाहिड़ी महाशय की 196वीं जयंती पर विशेष)

“पौराणिक कथाओं में जिस प्रकार गंगा ने स्वर्ग से पृथ्वी पर उतरकर अपने तृषातुर भक्त…

4 months ago

बजट पर किया कटाक्ष, तो पूर्व भाजपा नेता कुणाल षाड़ंगी को लोग कहने लगे भला बुरा, फिर कुणाल ने दिया करारा जवाब

आज केंद्रीय बजट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। जिसमें मिडिल क्लास को…

6 months ago

एक ज्ञानावतार का हृदय(श्री श्री स्वामी श्रीयुक्तेश्वर गिरि जी का 169वां आविर्भाव दिवस)

“मैं तुम्हें अपना अशर्त प्रेम प्रदान करता हूँ,” अपने निर्मल प्रेम के इस शाश्वत वचन…

8 months ago

ढुलू महतो अब लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, धनबाद से बने भाजपा के उम्मीदवार

बाघमारा के भाजपा विधायक, कोयलांचल के युवाओं के चहेते, गरीबों की आवाज के नाम से…

10 months ago