भारी बारिश से चांडिल डैम का जलस्तर बढ़ा, दर्जनों गांव में पानी घुसा, ईचागढ़ की कई सड़के हुई बाधित
राज्य में लगातार हो रही बारिश से कई क्षेत्रों में काफी दिक्कत हुई है। सरायकेला खरसांवा जिले में भारी बारिश के कारण चांडिल डैम (सुवर्णरेखा बहुउद्देश्यीय परियोजना) का जलस्तर बढ़ने से पानी दर्जनो गांव में घुस आया है।
सैकड़ों घरों में पानी घुसने से ग्रामीण परेशान हैं। कई मकान, मंदिर टापू जैसे बन गए है। वहीं ईचागढ़ गांव की सड़कें जलमग्न होने से आवागमन बाधित हो गई है।
हालांकि, शुक्रवार रात से शनिवार शाम तक सिलसिलेवार तरीके से डैम का रेडियल गेट (फाटक) को एक – एक मीटर के खोल दिया गया है। जिसके बाद से जलस्तर कम हो रही हैं। अब तक कुल छह फाटक खोले गए है।