एक साथ 38 पत्नियां हुई विधवा, 89 बच्चो के सिर से पिता का साया छिना।

जी हां, दुनिया के सबसे बड़े परिवार के मुखिया जिओना चाना का निधन हो गया है। वे 76 साल के थे। मिजोरम और उनका गांव बकटावंग तलंगनुम इस परिवार के कारण पर्यटकों में आकर्षण का केंद्र बन गया था। पेशे से बढ़ई चाना के परिवार में कुल 167 लोग हैं और इनका यह वृहद परिवार पहाड़ियों के बीच बने बड़े से मकान में रहता है। यह परिवार जिस घर में रहती है, उसका नाम छौन थर रन है। इस 4 मंजिला मकान में 100 से ज्यादा कमरे हैं। जिसमे चाना के 38 पत्नियां, 89 बच्चे, 14 बहू और 33 पोते पोतियां एक साथ रहते है।अपने संख्या और एक साथ निवास, खाना पीना के कारण इस परिवार का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आप पसंद करेंगे