दी आर्ट ऑफ लिविंग धनबाद परिवार ने गुरुपूर्णिमा श्रद्धा और कृतज्ञता के साथ IIT ISM निदेशक के प्रांगण में मनाया

दी आर्ट ऑफ लिविंग धनबाद के श्रद्धालु हर्षोल्लास और धूम धाम के साथ मनाए गुरु पूर्णिमा। आज का क्रायकर्म गुरु पूजा से आरंभ और पूर्णिमा ध्यान चंद्रमा की पावन रोशनी में संपन्न हुआ। गणपति बप्पा मोरया, गुरु माता पिता, ॐ नमः शिवाय, भोले की जय, नारायण नारायण जय जय गोविंद हरे जैसे कर्णप्रिय भजनों से सत्संग की ध्वनि पूरी आईएसएम आईआईटी निदेशक के प्रांगण में गूंज उठी।

आषाढ़ माह में पड़ने वाली पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा कहा जाता है। ऐसी मान्यता है कि गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु के आशीर्वाद से धन-संपत्ति, सुख-शांति की वर्षा होत होती है। ऐसे में श्रद्धालुओं द्वारा बहुत ही आस्था के साथ गुरु पूर्णिमा का पालन किया जाता है। गुरु के प्रति अगाध श्रद्धा दर्शाने के लिए देश व झारखंड राज्य के विभिन्न स्थानों में टी ए ओ एल के अनुयायी नाना प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किया। अपने गुरु श्री श्री रविशंकर जी की लंबी आयु की कामना के लिए आराधक ने ईश्वर से प्रार्थना की और ज्ञान की इस पथ पर सदैव अग्रसर रहे उसकी कामना भी किया गया। पूजन सत्संग में प्रसाद, फल फूल अर्पण कर अनुयायी अपनी आभार कृतज्ञता प्रकट की।

आज के अवसर को लेकर श्रद्धालुओं में अपार उत्साह देखा गया। इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से सफल बनाने में आईआईटी निदेशक राजीव शेखर, ABC मिडिया कोऑर्डिनेटर मयंक सिंह, उषा प्रसाद, प्रशिक्षिका सोनाली सिंह, अनुप्रिया गुप्ता, प्रियंका रंजन, झुमू सिंह, विधू शेखर, हेमलता सिंह, चंदा सिन्हा, प्रकाश वर्मा, रामाधार प्रसाद, मृत्युंजय सिंह, राकेश पांडेय, संजय सिन्हा, सोनी कुमारी, सुजाता सिंहा, विनोद तुलसियान इत्यादि शामिल हुए।


हिंदू धर्म की मान्यताएं के अनुसार, आषाढ़ माह की पूर्णिमा पर महर्षि वेदव्यास का जन्म हुआ था। इसलिए इसे व्यास पूर्णिमा भी कहते हैं। इस दिन शिष्य अपने गुरु की विशेष पूजा करते हैं, लोग अपने गुरु को यथाशक्ति दक्षिणा, पुष्प, वस्त्र आदि भेंट करते हैं। इस दिन शिष्य बुरी आदतों को छोड़ने का प्रण भी लेते हैं और जीवन पर्यंत अपने संकल्प को निभाते हैं। वहीं गुरु का भी कहना है कि आपने जो भी संकल्प लिया हो उसे पूरा करने का प्रयास करना चाहिए, तभी आपका जीवन सफल हो पाएगा।

Jharkhand Aaj Kal

Share
Published by
Jharkhand Aaj Kal

Recent Posts

गीता का कालातीत ज्ञान (गीता जयन्ती पर विशेष)

भारत के बच्चों ने अपने बचपन में जितनी भी कहानियां सुनी हैं, उनमें से महाभारत…

1 month ago

क्रियायोग की सरिता में डुबकी लगाने के लिए प्रोत्साहन (श्री श्री लाहिड़ी महाशय की 196वीं जयंती पर विशेष)

“पौराणिक कथाओं में जिस प्रकार गंगा ने स्वर्ग से पृथ्वी पर उतरकर अपने तृषातुर भक्त…

4 months ago

बजट पर किया कटाक्ष, तो पूर्व भाजपा नेता कुणाल षाड़ंगी को लोग कहने लगे भला बुरा, फिर कुणाल ने दिया करारा जवाब

आज केंद्रीय बजट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। जिसमें मिडिल क्लास को…

6 months ago

एक ज्ञानावतार का हृदय(श्री श्री स्वामी श्रीयुक्तेश्वर गिरि जी का 169वां आविर्भाव दिवस)

“मैं तुम्हें अपना अशर्त प्रेम प्रदान करता हूँ,” अपने निर्मल प्रेम के इस शाश्वत वचन…

8 months ago

ढुलू महतो अब लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, धनबाद से बने भाजपा के उम्मीदवार

बाघमारा के भाजपा विधायक, कोयलांचल के युवाओं के चहेते, गरीबों की आवाज के नाम से…

10 months ago