सभी वादे 24 घंटो के अंदर पूरी करो या हेमन्त सोरेन कुर्सी छोड़ो :- सफी इमाम, झारखंड यूथ एसोसिएशन

0
min-20210808_153305.jpg

आज रविवार 08 अगस्त को झारखंड के लगभग सभी जिलों में एक साथ सुबह 11 बजे से झारखंड यूथ एसोसिएशन के बैनर तले जोरदार तरीके से “झारखंड अगस्त क्रांति” मनाया जा रहा है।

जिसमें सभी लंबित नियुक्ति, सभी अनुबंध कर्मी, खतियान आधारित स्थानीय नीति व छठी जेपीएससी रद्द व सुधार के समर्थक बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं।

अगस्त क्रांति आन्दोलन इन निम्न जगहों पर पूरे जोर शोर से किया जा रहा:
====================
राँची- मोराबादी
रामगढ़- सुभाष चौक
धनबाद – रंधीर वर्मा चौक
बोकारो- नया मोड़ चौक
चतरा- चतरा स्टेडियम 3
हजारीबाग- जिला परिषद चौक
दुमका- समहारनालय
गिरीडीह- झंडा मैदान
देवघर- डीसी ऑफिस
सरायकेला- जिला कार्यालय
पलामू- डालटनगंज
सहित अन्य जिलों में भी अगस्त क्रांति मनाया जा रहा है। साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों में हेमन्त सोरेन के वादाखिलाफी के विरुद्ध धरना प्रदर्शन की खबरें आ रही है।

संमन्वयकर्ता सफी इमाम, देवेन्द्र नाथ महतो, गुलाम हुसैन, राजेश ओझा, प्रकाश कुमार, परवेज आलम, मुरारी दास, चंद्रदीप कुमार, रजनी मिर्धा, चंदन आनन्द , राज ने अलग-अलग जिला में कमान संभाले उनके साथ हजारों छात्रों ने मोबाइल व घर से बाहर निकल कर हेमंत सोरेन कुर्सी छोड़ो के नारा बुलंद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आप पसंद करेंगे