देवघर से 14 साइबर अपराधी गिरफ्तार, उनके पास से 25 मोबाइल, 52 सिमकार्ड 2 एटीएम कार्ड और 1 लैपटॉप बरामद

✍️ शेखर सुमन, देवघर

देवघर: साइबर थाना की पुलिस ने चौदह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साइबर थाना की पुलिस ने देवघर जिला के पथरड्डा ओपी क्षेत्र के बरदेही, पालाजोरी थाना क्षेत्र के पत्थरघटिया और अंगवाली, सारठ थाना क्षेत्र के कपसा और करौं थाना क्षेत्र के डिंडाकोली, गौरीपुर व जांत गांव से चौदह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

सोमवार को इस बाबत आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि इन साइबर अपराधियों के पास से 25 मोबाइल, 52 सिम कार्ड, 2 एटीएम कार्ड, 2 पासबुक, 2 चेकबुक और 1 लैपटॉप बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में 21 वर्षीय कन्हैया कुमार उर्फ कानू दास, 24 वर्षीय मोहम्मद सरफराज, 19 वर्षीय मुनव्वर अंसारी, 20 वर्षीय हसन रजा, 45 वर्षीय लाल मोहम्मद अंसारी, 19 वर्षीय ताजमुल अंसारी, 19 वर्षीय समीर अंसारी, 22 वर्षीय सिकन्दर अंसारी, 21 वर्षीय आरिफ राजा, 25 वर्षीय सरफराज अंसारी, 28 वर्षीय प्रशांत सिंह, 20 वर्षीय दिलखुश कुमार सिंह, 19 वर्षीय सुरेंद्र रवानी और 19 वर्षीय रितेश रवानी का नाम शामिल है। एसडीपीओ द्वारा यह जानकारी दी गयी कि गिरफ्तार साइबर अपराधी कन्हैया, सिकंदर अंसारी और प्रशांत सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है। इन तीनों पर पहले से दर्ज साइबर अपराध का मामला चल रहा है। इसके अलावे एसडीपीओ ने बताया कि इन साइबर अपराधियों द्वारा साइबर ठगी की घटना को अंजाम देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जाते थे। साइबर अपराधी गूगल सर्च इंजन का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों को लॉटरी का प्रलोभन देकर पैसों की ठगी करते थे। साथ ही ये साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते हैं और उन्हें बताते हैं कि उनका एटीएम बंद होने वाला है। इसके अलावा केवाइसी अपडेट कराने के नाम पर भी ठगी की जाती है। इन अपराधियों द्वारा साइबर ठगी के लिए गूगल पे का भी सहारा लिया जाता था। साथ ही साइबर अपराधियों द्वारा वर्चुअल पेमेंट एड्रेस के माध्यम से भी ठगी की जाती थी।

Jharkhand Aaj Kal

Share
Published by
Jharkhand Aaj Kal

Recent Posts

क्रियायोग की सरिता में डुबकी लगाने के लिए प्रोत्साहन (श्री श्री लाहिड़ी महाशय की 196वीं जयंती पर विशेष)

“पौराणिक कथाओं में जिस प्रकार गंगा ने स्वर्ग से पृथ्वी पर उतरकर अपने तृषातुर भक्त…

2 months ago

बजट पर किया कटाक्ष, तो पूर्व भाजपा नेता कुणाल षाड़ंगी को लोग कहने लगे भला बुरा, फिर कुणाल ने दिया करारा जवाब

आज केंद्रीय बजट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। जिसमें मिडिल क्लास को…

4 months ago

एक ज्ञानावतार का हृदय(श्री श्री स्वामी श्रीयुक्तेश्वर गिरि जी का 169वां आविर्भाव दिवस)

“मैं तुम्हें अपना अशर्त प्रेम प्रदान करता हूँ,” अपने निर्मल प्रेम के इस शाश्वत वचन…

7 months ago

ढुलू महतो अब लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, धनबाद से बने भाजपा के उम्मीदवार

बाघमारा के भाजपा विधायक, कोयलांचल के युवाओं के चहेते, गरीबों की आवाज के नाम से…

8 months ago

दो महान् सन्तों श्री श्री परमहंस योगानन्द और स्वामी श्री युक्तेश्वरजी के महासमाधि दिवस पर विशेष

सहस्राब्दियों से भारतवर्ष की पवित्र भूमि को अनेक महान् दिव्य आत्माओं के चरणों के स्पर्श…

9 months ago