राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील तिवारी के ऊपर यौन-शोषण के आरोप की जांच SP रैंक के अधिकारी करें- डॉ अजय कुमार

0
min-AddText_08-18-08.59.03.jpg

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जमशेदपुर के पूर्व सांसद,आईपीएस डॉ अजय कुमार ने झारखंड के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार सुनील तिवारी के ऊपर यौन शोषण के आरोप की जांच एसपी रैंक के अधिकारी से करवाने की मांग की है।

डॉ अजय ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल मरांडी जी को ऐसे सलाहकारो से दूर रहने की भी सलाह दी।

डाॅ.अजय कुमार ने पुलिस महानिदेशक को पत्र में कहा है यह एक पूर्व मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार का समाज के पिछड़े वर्ग की लड़की के साथ किया गया घिनौना कृत्य है, जिसे किसी भी सूरत में माफ नहीं किया जा सकता।

ज्ञात हो कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के सलाहकार सुनील तिवारी पर एक युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाया है एवं रांची के अरगोड़ा थाने में खूंटी की युवती ने केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने एक सप्ताह पहले अपनी आपबीती परिजनों को सुनाई, जिसके बाद परिजनों ने तुरंत केस दर्ज करने का निर्णय लिया। पीड़िता की मेडिकल जांच कराने के बाद कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान भी दर्ज कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आप पसंद करेंगे