यूपी में सरकार की उपलब्धियों को गिनाने पहुंचे भाजपा विधायक को किसानों ने दिखाया काला झंडा
✍️ बृजेश कुमार शर्मा
उत्तर प्रदेश में बीजेपी के विधायकों को जनता की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। सरकार की उपलब्धियों को गिनाने गांव पहुंचे विधायक को किसानों ने काला झंडा दिखाया।
दरअसल, बरेली के बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक छत्रपाल गंगवार सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के लिए बहेड़ी के पिपलिया गांव गए थे. जहां पर किसानों ने विधायक का विरोध किया और उन्हें काले झंडे दिखाए. पिपलिया गांव में सरकार के विरोध में किसान उतर आए और वहां पर आए बीजेपी के विधायक को उनके विरोध का सामना करना पड़ा. किसानों ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की
पवन सैनी को भी दिखाया गया काला झंडा
वहीं भाजपा के प्रदेश महामंत्री व पूर्व विधायक डॉ पवन सैनी को भी काला झंडा दिखाया। हालांकि की ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। दरअसल, पवन सैनी गांव रामसरन माजरा में सांसद आदर्श ग्राम विकास योजना के तहत विभिन्न विभाग के अधिकारियों की बैठक में पहुंचे थे. कार्यक्रम के समापन के बाद वापस जाते हुए किसानों ने उन को काले झंडे दिखाए और विरोध में जबरदस्त नारेबाजी भी की। इसके पूर्व डॉ पवन सैनी ने तमाम विभाग के अधिकारियों से विकास कार्यों का फीडबैक भी लिया।