पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार के पहल पर आर्थिक रूप से कमजोर महिला मरीज का ₹2 लाख का अस्पताल बिल हुआ माफ
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जमशेदपुर के पूर्व सांसद, आईपीएस डॉ अजय कुमार ने जुगसलाई की एक महिला के इलाज के बिल से 2 लाख रुपये माफ करवाए।
मन्नू देवी (बदला हुआ नाम) को किडनी में पानी जमा होने के कारण टीएमएच अस्पताल में एक गंभीर ऑपरेशन से गुजरना पड़ा। उक्त ऑपरेशन में 2 लाख 77 हजार का बिल आया, जिसे परिवार देने में पूरी तरह से असमर्थ था। उन्होंने सहायता के लिए पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार से संपर्क किया। डॉ अजय कुमार ने मामले को देख अस्पताल के अधिकारियों से संपर्क किया और उन्हें कुल बिल राशि से 2 लाख की छूट दिलवाई। 2 लाख रुपये की यह छूट परिवार के लिए एक बड़ी राहत थी और उन्होंने डॉ अजय को उनकी त्वरित मदद के लिए धन्यवाद दिया है।
इस मामले में जुगसलाई जिला कांग्रेस खाद्य आपूर्ति विभाग के चेयरमैन अजय महतो और राजू गद्दी ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।