बहरागोड़ा के पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी मिले राष्ट्रपति से, क्षेत्र के कई मुद्दों पर संज्ञान लेने का किया अनुरोध

0
20230922_230141

बहरागोड़ा के पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी आज नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार मुलाक़ात की तथा जनहित से जुड़े इन छह बिंदुओं समेत अन्य कई महत्वपूर्ण विषयों पर संज्ञान लेने का अनुरोध किया।

1. जमशेदपुर में एम्स नई दिल्ली का सैटेलाइट केंद्र शुरू हो।

2. हजारों की संख्या में हर वर्ष होने वाले छात्र छात्राओं के पलायन को देखते हुए आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सिंहभूम के स्वाधीनता सेनानियों के नाम पर जमशेदपुर में केद्रीय विश्वविद्यालय स्थापित हो

3. केंद्र व राज्यों में पुरूष आयोग का भी गठन हो

4. जमशेदपुर के आस पास के झारग्राम (बंगाल ) व मयूरभंज (उडीसा) जिलों के जनजातिय समुदाय के युवाओं में आर्चरी व फुटबॉल की संभावनाओ को देखते हुए तीन राज्य के युवा प्रतिभाओं को तराशने के लिए जमशेदपुर में राष्ट्रीय फुटबॉल व आर्चरी एकाडेमी की स्थापना हो

5. चाकुलिया बडामारा रेल लाईन का काम जल्द शुरू हो

6. जमशेदपुर व जिले की जनता के लिए लंबी दूरियाँ तय करने वाली व एटीआर व बोईंग जहाजों के साथ हवाई सेवा जल्द शुरू हो

षाड़ंगी ने उम्मीद जताई है कि महामहिम अवश्य ही इन विषयो पर विभागीय पहल हेतु आवश्यक कार्यवाही करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आप पसंद करेंगे