✍️ शेखर सुमन, देवघर
देवघर: साइबर थाना की पुलिस ने आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साइबर थाना की पुलिस ने देवघर जिला के करौं थाना क्षेत्र के जगाडीह, सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के सोनारायठाढ़ी बाजार और हड़भंगा, मधुपुर थाना क्षेत्र के लखनुवा और पालाजोरी थाना क्षेत्र के परसनी गांव से आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को इस बाबत आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा ने बताया कि इन साइबर अपराधियों के पास से 13 मोबाइल, 17 सिम कार्ड, 2 एटीएम कार्ड और 1 पासबुक बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में 24 वर्षीय शिराज अंसारी, 21 वर्षीय अजमल अंसारी, 19 वर्षीय अतहर हुसैन, 24 वर्षीय आलम अंसारी, 19 वर्षीय संतोष मंडल, 24 वर्षीय पंचम कुमार, 24 वर्षीय शमीम अंसारी और 25 वर्षीय संजय मंडल का नाम शामिल है। डीएसपी द्वारा यह जानकारी दी गयी कि गिरफ्तार साइबर अपराधी शमीम अंसारी और आलम अंसारी का आपराधिक इतिहास है। दोनो साइबर अपराध के मामले में नामजद हैं। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों द्वारा साइबर ठगी की घटना को अंजाम देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जाते थे। साइबर अपराधी गूगल सर्च इंजन का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों को लॉटरी का प्रलोभन देकर पैसों की ठगी करते थे। साथ ही ये साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते हैं और उन्हें बताते हैं कि उनका एटीएम बंद होने वाला है। इसके अलावा केवाइसी अपडेट कराने के नाम पर भी ठगी की जाती है। इन अपराधियों द्वारा साइबर ठगी के लिए गूगल पे का भी सहारा लिया जाता था। साथ ही साइबर अपराधियों द्वारा वर्चुअल पेमेंट एड्रेस के माध्यम से भी ठगी की जाती थी।
भारत के बच्चों ने अपने बचपन में जितनी भी कहानियां सुनी हैं, उनमें से महाभारत…
“पौराणिक कथाओं में जिस प्रकार गंगा ने स्वर्ग से पृथ्वी पर उतरकर अपने तृषातुर भक्त…
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज भाजपा की आगामी 20 सितंबर…
आज केंद्रीय बजट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। जिसमें मिडिल क्लास को…
“मैं तुम्हें अपना अशर्त प्रेम प्रदान करता हूँ,” अपने निर्मल प्रेम के इस शाश्वत वचन…
बाघमारा के भाजपा विधायक, कोयलांचल के युवाओं के चहेते, गरीबों की आवाज के नाम से…