कुणाल षाड़ंगी ने उठाया मामला और मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश पर पूर्वी सिंहभूम प्रशासन ने मानसिक रूप से विक्षिप्त चाकुलिया की पुतुल सरदार का बनवाया आधार कार्ड

चाकुलिया नगर पंचायत के ताडंगा में क्लब में रहने को मजबूर मानसिक रूप से विक्षिप्त पुतुल सरदार (24) का आधार कार्ड बन गया है। दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित मामले पर बीते शनिवार को सरकार एवं प्रशासन का ध्यानाकर्षित करते हुए बहरागोड़ा के पूर्व विधायक सह प्रदेश भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने अविलंब उचित हस्तक्षेप और समस्या निराकरण का आग्रह किया था। कुणाल षाड़ंगी के ट्वीट पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी पूर्वी सिंहभूम के जिला उपायुक्त सूरज कुमार को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिये थे ताकि पुतुल सरदार तक सरकारी मदद सुनिश्चित करने को कहा था।

मंगलवार को जिला चाकुलिया प्रखंड स्तरीय अधिकारियों ने पुतुल का स्वास्थ्य केंद्र पर आधार पंजीयन करवाया। इस बाबत ट्विटर पर तस्वीर और जानकारी साझा करते हुए डीसी सूरज कुमार ने बताया कि संबंधित मामले का संज्ञान लेकर आधार कार्ड बनवा दी गई है। वहीं सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं से पुतुल सरदार को लाभान्वित करने निमित्त प्रयास जारी है। ज्ञातव्य हो कि पुतुल विभिन्न समस्याओं से घिरी संघर्ष कर रही हैं। वे मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं और 24वर्षीय बिन ब्याही माँ हैं। उनका 6 वर्षीय बेटा भी है जिसे अबतक कोई सरकारी लाभ अप्राप्त है। पुतुल की तबियत भी ठीक नहीं रहती और अच्छे इलाज की जरूरत है। आधार एवं जरूरी सक्षम दस्तावेज ना होने के कारण कई चुनौतियों से सामना होता था। ताडंगा में पुतुल सरदार की अपनी जमीन भी है लेकिन उसके दस्तावेज गुम हो चुके हैं और वे चाकुलिया नगर पंचायत स्थित एक क्लब हाउस में रहने को मजबूर है। पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी द्वारा इस मामले को उठाते ही सरकार एवं स्थानीय प्रशासन हरकत में आई है और इस दिशा में जरूरी मदद की कवायद शुरू कर दी गई है।

भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और जिला उपायुक्त सूरज कुमार को इस संदर्भ में शीघ्र हस्तक्षेप के लिए आभार व्यक्त किया है।

Jharkhand Aaj Kal

Share
Published by
Jharkhand Aaj Kal

Recent Posts

गीता का कालातीत ज्ञान (गीता जयन्ती पर विशेष)

भारत के बच्चों ने अपने बचपन में जितनी भी कहानियां सुनी हैं, उनमें से महाभारत…

2 months ago

क्रियायोग की सरिता में डुबकी लगाने के लिए प्रोत्साहन (श्री श्री लाहिड़ी महाशय की 196वीं जयंती पर विशेष)

“पौराणिक कथाओं में जिस प्रकार गंगा ने स्वर्ग से पृथ्वी पर उतरकर अपने तृषातुर भक्त…

5 months ago

बजट पर किया कटाक्ष, तो पूर्व भाजपा नेता कुणाल षाड़ंगी को लोग कहने लगे भला बुरा, फिर कुणाल ने दिया करारा जवाब

आज केंद्रीय बजट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। जिसमें मिडिल क्लास को…

7 months ago

एक ज्ञानावतार का हृदय(श्री श्री स्वामी श्रीयुक्तेश्वर गिरि जी का 169वां आविर्भाव दिवस)

“मैं तुम्हें अपना अशर्त प्रेम प्रदान करता हूँ,” अपने निर्मल प्रेम के इस शाश्वत वचन…

10 months ago

ढुलू महतो अब लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, धनबाद से बने भाजपा के उम्मीदवार

बाघमारा के भाजपा विधायक, कोयलांचल के युवाओं के चहेते, गरीबों की आवाज के नाम से…

11 months ago