जादूगोड़ा के भाटीन गांव में जलमीनार से पेयजल आपूर्ति थी ठप्प, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता के ट्वीट पर पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने लिया संज्ञान, पुनः शुरू हुई पेयजल आपूर्ति
जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के भाटीन गांव के लोग पेयजल की समस्या से जूझते आ रहे थे। कुछ सालों पहले यहां जल मीनार बनाया गया था पर वह खराब पड़ा है। शुरू के दिनों में ही इस जल मीनार से जलापूर्ति हुई थी उसके बाद से यह बेकार पड़ी हुई है, बार-बार इस जल मीनार के उपकरणों को बनाया गया पर ज्यादा दिनों तक इस से काम नहीं लिया जा सका। इस कारण से करीब 600 लोगों की आबादी पेयजल की समस्या से जूझती आ रही थी। लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस भीषण गर्मी में इस तरह की समस्या के बारे में जानकारी प्राप्त होने पर बहरागोड़ा के पूर्व विधायक भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी ने ट्विटर के माध्यम से राज्य के पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर को अवगत कराते हुए लिखा कि पूर्वी सिंहभूम के 2 जगहों पर पेयजल की काफी गंभीर समस्या है इसे यथाशीघ्र ठीक कराई जाए। जिस पर पेयजल मंत्री ने संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्यवाही करवाई, जिसके फलस्वरूप भाटनी गांव के बड़ा बस्ती में नया समर्सिबल पंप और अन्य कार्य करवा कर पेयजल आपूर्ति शुरू की गई।
Thanks a lot @MithileshJMM Ji for ensuring action to help these needy villagers. #TogetherWeCan https://t.co/5kYljlrNsJ
— KunalSarangi (Modi Ka Parivar) (@KunalSarangi) April 10, 2022
ग्रामीणों के मदद के लिए कुणाल षाडंगी ने पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर का आभार जताया है।