कांग्रेस नेता संतोष सिंह को जान से मारने की धमकी देने वाले की गिरफ्तारी और संतोष सिंह को सुरक्षा देने को लेकर धनबाद जिला युवा कांग्रेस ने निकाला जनाक्रोश मार्च

0
min-IMG-20210817-WA0004.jpg

आज दिनांक 17 अगस्त 2021 को संध्या 4 बजे धनबाद जिला युवा कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष अनूप सिंह उर्फ़ डेविड सिंह के नेतृत्व में झरिया लक्षमिनिया मोड़ से पुरे शहर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य संतोष सिंह को फोन कॉल कर जान से मारने की धमकी देने के खिलाफ और अपराधियो को गिरफ्तार करने और कांग्रेस नेता को सुरक्षा सुनिश्चित करने कि मांग को लेकर युवा जनाक्रोश मार्च निकाला गया।


आक्रोश मार्च में सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता हाथों में तख्ती लेकर नारा लगाते हुए शामिल हुए और प्रशासन के द्वारा माफिया तत्वों को संरक्षण देने के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लक्ष्मिणीया मोड़ से बाटा मोड़-4 नंबर टैक्सी स्टैंड होते हुये बस स्टैंड तक गये। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से इस मामले को गंभीरता से संज्ञान लेकर अविलंब कार्रवाई करते हुए दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से धनबाद जिला युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ सोनू सिंह और युवा कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष अनूप सिंह उर्फ़ डेविड सिंह ने कहा कि इसके पूर्व भी कांग्रेस नेता को जनवरी माह में फोन कर जान माल की क्षति पहुंचाने की धमकी दिया गया था किंतु प्रशासन की शिथिलता के कारण कोई कार्रवाई नही हुई जिसके परिणाम स्वरूप माफिया तत्वों का मनोबल बढ़ गया और दोबारा धमकी दिलवा रहे हैं। ऐसे में वरीय पुलिस अधीक्षक से युवा कांग्रेस मांग करती है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संतोष सिंह की सुरक्षा सुनिश्चित करें अन्यथा युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे। श्री सिंह ने कहा कोयला माफिया जिला मे चोरी भी करेगा और हमारे नेताओ को जान मारने कि धमकी देगा तो हम मुहतोड जवाब देगें। उन्होने कहा राज्य मे सुरक्षा के आभाव जज कि हत्या हो गई। अपराधी अंगरक्षक लेकर घुम रहे हैं जिसकी जान को गंभीर खतरा है उसे सुरक्षा नही दिया जा रहा है। झरिया विधान सभा युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष सुरज वर्मा ने कहा जिले मे हो रही कोयला सिंडीकेट के खिलाफ किए गए शिकायत कि जानकारी कोयला माफियाओ को कैसे हो गई ये चिन्ता का विषय है। उन्होने कहा कांग्रेस नेता संतोष सिंह की हत्या होगी तो उसकी सारी जवाबदेही प्रशासन कि होगी।
आक्रोश मार्च मे युवा कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अनूप कुमार सिंह उर्फ डेविड सिंह, बंमभोली सिंह, सुरज वर्मा, पप्पू सिंह,गौरव गुप्ता, कुन्दन पासवान, विक्की कुमार, सोनू यादव, मजहर आलम, राजा खान, तनजू खान, गोपाल धारी, सहीर खान, बिरजू साव,मेघु यादव चंदन सिंह, श्याम सुंदर साव, मोनू बरनवाल, डबली वरमा, कुन्दन पासवान रोहित केशरी, दिपक शर्मा, आरिफ खान, कृष्ण मास्टर, अरविंद यादव, जगदीश साव, राजेन्द्र साव फुकू, शशी साव, गौरव गुप्ता, सुरज पासवान, अनिल गिरी, गौरव रवानी, रिनकु केशरी विकास सिंह, भोदुस वर्मा प्रीतम वर्मा, चंदन सोनी, अनवर अंसारी, मंटु महतो, सहित सैकड़ो नेताओ और कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आप पसंद करेंगे