बंद दाल भात केंद्र खुलवाने के लिए धनंजय कुमार पुटूस ने की पहल, रामगढ़ डीसी को लिखा पत्र

रामगढ़ : गरीबो, मजदूरो एवं असहायों के लिए शुरू की गई सरकार की महत्वकांक्षी “मुख्यमंत्री दाल भात योजना” रामगढ़ जिला में बंद है, जिस कारण गरीबों एवं जरूरतमंदों को पाँच रुपये में खाना नहीं मिल पा रहा है। गरीबों को हो रही दिक्कत से निजात दिलाने के लिए प्रदेश भाजपा नेता एवं आरबीएसएस के केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस सामने आए हैं और दाल भात केंद्र को पुनः खुलवाने के लिए रामगढ़ उपायुक्त को आवेदन दिए हैं।
रामगढ़ उपायुक्त को दिए आवेदन में धनंजय कुमार पुटूस ने कहा है कि गरीबों,मजदूरों एवं अन्य असहाय वर्गों के लिए चलाई जा रही मुख्यमंत्री दाल भात योजना रामगढ़ जिला में सुचारू रूप से नहीं चल रही है। वर्तमान में रामगढ़ जिला में संचालित अधिकांश केंद्र बंद है। जिस कारण इसका लाभ ले रहे गरीब, मजदूर व असहाय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
केंद्र खुले रहने से यह गरीब लोग पाँच रुपये में अपना पेट भर ले रहे थे, लेकिन अब इन्हें अपना पेट भरने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। कई लोग तो भीख मांग कर खाने को मजबूर हो गए हैं। जल्द से जल्द इन केंद्रों को खोल कर गरीबो को पाँच रुपये में खाना उपलब्ध कराया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आप पसंद करेंगे