वृद्धा आश्रम एवं सरस कुंज में रह रहे बुजुर्गों व बच्चों से देवघर डीसी ने की मुलाकात, फल और चॉकलेट का किया वितरण

✍️ शेखर सुमन

देवघर: बुधवार के दिन देवघर डीसी मंजुनाथ भजंत्री ने देवघर जिला के चांदडीह स्थित वृद्धा आश्रम और सरस कुंज पहुंच कर बुजुर्गों और बच्चों से मुलाकात की। डीसी ने उन्हें मिल रही सुविधाओं एवं कोविड टीका लगवाने की वस्तुस्थिति की जानकारी ली। इस दौरान बुजुर्गों व बच्चों के बीच फल एवं चॉकलेट का वितरण भी किया गया। डीसी ने वृद्धा आश्रम में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधा के अलावा रसोईघर, स्नानघर एवं शौचालयों की साफ-सफाई और बंदोबस्ती का जायजा लिया। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि फोगिंग, ब्लीचिंग छिड़काव, साफ-सफाई के साथ कोविड नियमों के अनुपालन पर विशेष रूप से ध्यान रखे, ताकि सभी यहां रहने वाले सभी का स्वास्थ्य बेहतर बना रहे। डीसी ने आश्रम के संचालक को निदेशित किया कि वृद्धा आश्रम में रहे बुजुर्गों के देखाभाल के साथ-साथ उनकी नियमित स्वास्थ्य जांच कराते रहें।

डीसी ने वहां रह रहे लोगों को आश्वस्त किया कि सभी लोगों के सहयोग हेतु जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है एवं जिला प्रशासन की कोशिश है कि यहां रहने वाले सभी बुजुर्गों को सभी आवश्यक मुलभूत सुविधाएं ससमय उपलब्ध हों ताकि उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
इसके अलावे डीसी ने सरस कुंज में रह रहे बच्चों से मिलकर उनका हालचाल जाना। डीसी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों को निदेशित किया कि बदलते मौसम को देखते हुए रहने वाले बच्चों की सुविधा का हर संभव ध्यान रखा जाए एवं इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि बच्चों के देखभाल में किसी प्रकार की कमी न हो। डीसी ने देवघरवासियों से आग्रह करते हुए कहा कि हम सभी का यह प्रयास होना चाहिए कि हम अपने समाज और समाज में रहने वाले लोगों के लिए कुछ अच्छा करें। ऐसे में हम सभी का यह प्रयास होना चाहिए कि हम सभी अपने दिनचर्या से कभी-कभी समय निकालकर इन बच्चों के उत्साहवर्धन में अपना सहयोग अवश्य करें।

Jharkhand Aaj Kal

Share
Published by
Jharkhand Aaj Kal

Recent Posts

गीता का कालातीत ज्ञान (गीता जयन्ती पर विशेष)

भारत के बच्चों ने अपने बचपन में जितनी भी कहानियां सुनी हैं, उनमें से महाभारत…

1 month ago

क्रियायोग की सरिता में डुबकी लगाने के लिए प्रोत्साहन (श्री श्री लाहिड़ी महाशय की 196वीं जयंती पर विशेष)

“पौराणिक कथाओं में जिस प्रकार गंगा ने स्वर्ग से पृथ्वी पर उतरकर अपने तृषातुर भक्त…

4 months ago

बजट पर किया कटाक्ष, तो पूर्व भाजपा नेता कुणाल षाड़ंगी को लोग कहने लगे भला बुरा, फिर कुणाल ने दिया करारा जवाब

आज केंद्रीय बजट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। जिसमें मिडिल क्लास को…

6 months ago

एक ज्ञानावतार का हृदय(श्री श्री स्वामी श्रीयुक्तेश्वर गिरि जी का 169वां आविर्भाव दिवस)

“मैं तुम्हें अपना अशर्त प्रेम प्रदान करता हूँ,” अपने निर्मल प्रेम के इस शाश्वत वचन…

8 months ago

ढुलू महतो अब लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, धनबाद से बने भाजपा के उम्मीदवार

बाघमारा के भाजपा विधायक, कोयलांचल के युवाओं के चहेते, गरीबों की आवाज के नाम से…

10 months ago