देवघर एम्स उद्घाटन मुद्दा अभी भी गर्म, गोड्डा सांसद ने वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव द्वारा सभा किए जाने पर झारखंड सरकार को बताया…

0
min-AddText_06-29-09.44.24.jpg

देवघर एम्स उद्घाटन का मामला अभी भी गर्म…
एक ओर जहां कोरोना संक्रमण का हवाला देकर गोड्डा सांसद को उद्घाटन में उपस्थित होने से रोका गया था, जिस पर सांसद ने देवघर उपायुक्त को मुख्यमंत्री का अर्दली तक करार दिया था। इस प्रकरण के बाद हालांकि उद्घाटन को ही रद्द करवा दिया था, और कहा था कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री खुद आकर इसका उद्घाटन करेंगे।

अब सांसद ने वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के द्वारा लोहरदगा में एक कार्यक्रम में शिरकत कर बड़ी सभा को संबोधित किए जाने को लेकर मोर्चा खोला है। सांसद निशिकांत दुबे ने आज एक फोटो शेयर किया है जिसमे साफ तौर पर दिख रहा कि दो सौ से ज्यादा लोग एकत्रित हुए है और वित्त मंत्री उन्हे संबोधित कर रहे।
उन्होंने ट्वीट कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछा है कि…
इतने बड़े कार्यक्रम से कोरोना नहीं बढ़ेगा? लेकिन यदि देवघर एम्स के उद्घाटन कार्यक्रम में मैं अकेले सशरीर उपस्थित होता तो कोरोना इतना फैलता कि उसको रोकना मुश्किल होता? घटिया मानसिकता की घटिया सरकार….

इससे पहले भी आपदा प्रबंधन कानून को लेकर भाजपा सवाल खड़े करते रही है, हाल में भी झारखंड भाजपा ने राज्य सरकार के धान क्रय और अन्य कृषि क्षेत्र के मुद्दे को लेकर राज्य व्यापी विरोध प्रदर्शन खेतों में किया था, जिस पर राज्य सरकार ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश समेत कई भाजपा नेताओं पर एफआईआर दर्ज किया, पर उसके कुछ दिन बाद ही कांके रोड में एक बैंक्वेट में कांग्रेस के विधायको ने बैठक की, खाना खाया था, उस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया था।

अब देखना है कि देवघर एम्स और एयरपोर्ट दोनो के उद्घाटन कौन करता है और इसका श्रेय लेने के लिए राजनीतिक दल और क्या- क्या आरोप- प्रत्यारोप एक दूसरे पर लगाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आप पसंद करेंगे