विभिन्न समस्याओं को लेकर धनबाद जिला परिवहन अधिकारी से मिला कोयलांचल ट्रक हाइवा ओनर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल

0
IMG-20220117-WA0003

धनबाद : कोयलांचल ट्रक ऑनर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल आज धनबाद डी. टी.ओ से मिला तथा उनसे ट्रक मालिको के विभिन्न विषयों एवं समस्या के निदान हेतु चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल की ओर से डी टी ओ के समक्ष मुख्य रूप से वहनों का RLW घटाने से मालिकों को होने वाले नुकसान की बात रखी गई। प्रतिनिधिमंडल ने ट्रक मालिकों तथा उससे जुड़े सभी लोगों की बात उचित स्थान पर रखने के लिए बनी सड़क सुरक्षा समिति में भी अच्छे तथा योग लोगों को स्थान देने के लिए DTO को आग्रह किया,जिसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने DTO को बताया कि ट्रक उद्योग की विगत वर्षों में इनती खराब स्थिति आज तक नही हुई थी जिनती अभी के दौर में ट्रांसपोर्ट जगत की है,कोयलांचल में हम ट्रक मालिकों की स्थिति और खराब हो चुकी है,स्थानीय उद्योगों में स्थानीय ट्रक को कार्य करने का मौका नहीं मिल रहा है,ट्रक मालिकों की माली हालत बहुत खराब हो चुकी है,ट्रक ट्रांसपोर्ट उद्योग बंदी के कगार पर है,कोरोना महामारी के कारण आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब हो चुकी है,हमारा गाड़ियों की किस्त समय पर नही जा रही है,बैंक और फाइनेंस कंपनी ट्रक मालिकों को कोई राहत नहीं दे रही उल्टे गुंडे बदमाश प्रकृति के व्यक्ति को सामने रख ट्रक मालिकों की शोषण कर रही हैं,गाड़ियों का पेपर अपडेट करने में ट्रक मालिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,जिला प्रशासन और सरकार हम पर ध्यान नहीं दे रहा है,दूसरे राज्यों में यँहा की गाड़ियों को लोडिंग नहीं मिल रहा है और यँहा अन्य राज्यों की गाड़ियां चल रही है जिससे रोकने तथा डीजल की कीमतों में भारी वृद्वि के बावजूद ट्रक भाड़ा नहीं बढ़ रहा है,जिसके बाद एसोसिएशन के महासचिव अभिषेक सिंह ने कहा कि अगर उपरोक्त माँगो पर सकारात्मक विचार नहीं किया तो एसोसिएशन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

बैठक में मुख्य रूप से एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण झा,बबलू उपाधयाय,रंजीत सिंह,बसंत मिश्र,अभिषेक सिंह,विक्की साव,टिंकू साव, आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आप पसंद करेंगे