फिलिपिंस के मनीला शहर में मारे गए जमशेदपुर के युवक के परिवार को सांत्वना देने पहुंचा पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार का प्रतिनिधि मंडल
✍️ अनित कुमार सिंह
बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गत रविवार को अपराधियों के द्वारा फिलीपींस की राजधानी मनीला में रेस्टोरेंट चलाने वाले मानगो गुरुद्वारा बस्ती निवासी तरनजीत सिंह उर्फ सैमी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
इस सन्दर्भ में पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ विदेश मंत्री रविशंकर को ट्विटर के माध्यम से अपील की थी कि केंद्र एवं राज्य सरकार समन्वय कर तरणजीत के परिवार को हर संभव मदद पहुंचाने का काम करे।
मा. मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी, झारखंड के बेटे सैमी की फिलीपींस में निर्मम हत्या से मन आहत है।
— Dr. Ajoy Kumar (@drajoykumar) July 11, 2021
झारखंड सरकार से अनुरोध है मामले का तुरंत संज्ञान लेते हुए विदेश मंत्रालय मा. @DrSJaishankar जी से समन्वय कर परिवार को हरसंभव सहयोग किया जाए।
रिश्तेदारों का संपर्क नंबर
9431113101 https://t.co/8JoZLksjBN
आज पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार का प्रतिनिधि मंडल मृतक के परिवार से उनके मानगो स्थित आवास पर मिला एवं उन्हें अपनी संवेदनाएं प्रकट की, जिनमें मुख्य रूप से इमरान आलम, करनवीर सिंह, रवि शंकर केपी, त्रिलोक सिंह बिट्टू ने डॉ अजय द्वार शोक संवेदना पत्र सौंपा।
वहीं डॉ अजय कुमार ने दूरभाष पर मृतक के पिता दयाल सिंह से बात कर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।