दो लापता बच्चे का शव मिला घर के पास डोभा में, परिजनों ने जताया हत्या की आशंका
रांची// रांची के पिस्का नगड़ी थाना क्षेत्र से कल से 24 घंटे से लापता दो बच्चों का शव उनके घर से 500 मीटर दूर डोभा से बरामद हुआ है। शव की पहचान नगड़ी के हाई स्कूल मोहल्ला निवासी 8 वर्षीय मोहम्मद नदीम और 12 वर्षीय मोहम्मद अरशद के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंच कर पुलिस ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाल कर अपने कब्जे में ले ली है। पुलिस फिलहाल इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है। वहीं, परिजन बच्चों की हत्या की आशंका जता रहे हैं।