परेशान लोग, संक्रमितो के चेहरे पर मौत का खौफ, अस्पताल में लंबी कतार। वो दूसरी लहर के चरम काल के भयानक मंजर को साझा किया है डॉ मनीष गौतम ने

अब जब कोरोना महामारी की गति धीमी हुई है और एक बार फिर हम सब पुराने दिनचर्या पर वापस लौट रहे हैं। ऐसे में पिछले 45 दिनों के अपने कोरोना ड्यूटी के अनुभव को रिम्स रांची के डॉ मनीष गौतम ने साझा किया।

डॉ मनीष गौतम के खुद कोरोना से संक्रमित होकर ठीक होने के बाद उनको मरीजों को बेड आवंटन करने की जिम्मेदारी दी गई थी। उनकी ड्यूटी रात 9:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक रहती थी और पिछले महीने की 1 मई से लगातार 15 जून तक 45 दिनों तक उन्होंने यह जिम्मेदारी निभाई। डॉ मनीष ने बताया कि यह कार्य कठिन होने के साथ-साथ बेहद भावुक भरा रहा क्योंकि उन्हें रात भर झारखंड के अलग-अलग जगहों से कॉल आते थे जिसमें कई मरीजों की स्थिति बहुत गंभीर होती थी और कई अस्पताल जवाब दे चुके होते थे।
जब संक्रमण अपने चरम सीमा पर था और हम सभी नियति के सामने लाचार हो रहे थे तब भी यह सुनिश्चित करना था की हर मरीज को बेड उपलब्ध हो जाए।
डॉ मनीष ने बताया इस जिम्मेदारी को निभाने के क्रम में रात एक बच्ची का कॉल आया और उसने रोते हुए कहा की भैया मेरे पापा सांस नहीं ले पा रहे है हम लोग रिम्स आ रहे हैं बेड मिल जाएगा ना। डॉ मनीष ने कहा आप परेशान मत हो मैं आपको तुरंत कॉल करता हूं। अगले ही पल जब डॉक्टर मनीष ने उस बच्ची को एलॉटेड बेड नंबर बताने के लिए फोन लगाया तो उस बच्ची ने कहा कि थैंक यू वेरी मच भैया आपने इतनी जल्दी बेड अरेंज किया लेकिन मेरे पापा अब इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन आपको थैंक्यू आप मदद किए। इस वाक्या ने डॉ मनीष को अंदर तक झकझोर कर रख दिया और उन्होंने बताया कि आज भी उस बच्ची का दुख और पीड़ा का सोच कर मन दुख से भर जाता है।
डॉ मनीष बताते हैं कि कोरोना के इस दूसरे लहर ने कई लोगों को समय और मौका ही नहीं दिया की वह अस्पताल पहुंच पाएं और कई लोगों ने इसी तरह अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। वह समय हम सबके लिए बेहद कठिन था सभी चिकित्सक स्वास्थ्य कर्मी प्रशासन सरकार एक ऐसी परिस्थिति से लड़ रहे थे जिसकी कल्पना नहीं की गई थी।
ऐसे में हम आज एक बार फिर ऐसी स्थिति में है जब सब कुछ सामान्य सा लग रहा है लेकिन हमें यह जरूर याद रखना चाहिए कि इस महामारी ने हमेशा तब अचानक वार किया है जब हम थोड़े भी लापरवाह और बेफिक्र हुए हैं। इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि इससे भी भयावह स्थिति भविष्य में देखने को मिल सकती है जिसके लिए हम सभी झारखंड वासियों को अपनी सूझबूझ और एक दूसरे के प्रति सहानुभूति का परिचय देना होगा नहीं तो आगे भी किसी बच्ची को अपने पिता मां भाई बहन को खोना पड़ सकता है।
यह जिम्मेदारी हर एक व्यक्ति की है क्योंकि इस महामारी से लड़ना अकेले सरकार प्रशासन चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी की हो ही नहीं सकती इसमें जन सहयोग सबसे ज्यादा जरूरी है।
अब जब हम अनलॉक 3 की ओर बढ़ रहे हैं तब हमें फिर से कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर एवं उन सारे नियमों को अपने जीवन का हिस्सा बना लेना चाहिए जो मानवता की रक्षा के लिए बेहद जरूरी है वरना कई लोग अपने प्रिय जनों को इसी तरह खोते रहेंगे।

Jharkhand Aaj Kal

Recent Posts

क्रियायोग की सरिता में डुबकी लगाने के लिए प्रोत्साहन (श्री श्री लाहिड़ी महाशय की 196वीं जयंती पर विशेष)

“पौराणिक कथाओं में जिस प्रकार गंगा ने स्वर्ग से पृथ्वी पर उतरकर अपने तृषातुर भक्त…

2 months ago

बजट पर किया कटाक्ष, तो पूर्व भाजपा नेता कुणाल षाड़ंगी को लोग कहने लगे भला बुरा, फिर कुणाल ने दिया करारा जवाब

आज केंद्रीय बजट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। जिसमें मिडिल क्लास को…

4 months ago

एक ज्ञानावतार का हृदय(श्री श्री स्वामी श्रीयुक्तेश्वर गिरि जी का 169वां आविर्भाव दिवस)

“मैं तुम्हें अपना अशर्त प्रेम प्रदान करता हूँ,” अपने निर्मल प्रेम के इस शाश्वत वचन…

7 months ago

ढुलू महतो अब लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, धनबाद से बने भाजपा के उम्मीदवार

बाघमारा के भाजपा विधायक, कोयलांचल के युवाओं के चहेते, गरीबों की आवाज के नाम से…

8 months ago

दो महान् सन्तों श्री श्री परमहंस योगानन्द और स्वामी श्री युक्तेश्वरजी के महासमाधि दिवस पर विशेष

सहस्राब्दियों से भारतवर्ष की पवित्र भूमि को अनेक महान् दिव्य आत्माओं के चरणों के स्पर्श…

9 months ago