NSUI चतरा ने किया कोरोना सेफ्टी किट का वितरण

0
min-AddText_06-13-04.13.09.jpg

चतरा: राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीरज कुंदन के आह्वान पर एनएसयूआई चतरा के सोशल मीडिया संयोजक मो० जुलकर नैन द्वारा प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र उंटा मोड़ और लक्ष्मणपुर के टीकाकरण केन्द्र पर टीकाकर्मियों के बीच पीपीई किट,फेस शील्ड, मास्क व साबुन आदि का वितरण किया गया। इसके साथ ही रक्सी,उंटा और गंधरिया के विभिन्न ग्रामीण चिकित्सकों को भी पीपीई किट व मास्क दिया गया।

एनएसयूआई सोशल मीडिया संयोजक मो० जुलकर नैन गांव व टोले में घूम-घूमकर लोगों को कोरोना से बचाव का संदेश दे रहे हैं। इनके द्वारा लोगों को कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनने, साफ सफाई पर ध्यान देने आदि के बारे में बताया जा रहा है। साथ ही टीकाकरण पूर्ण रूप से कराने अपील भी की गई और कहा कि वर्तमान परिस्थिति में दवा यही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आप पसंद करेंगे