दलित विधायक समझ कांग्रेस के विधायकों ने किया हूटिंग: अमर कुमार बाउरी
रांची: कल शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री व अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व चंदनकियारी के विधायक अमर बाउरी ने कहा कि विधानसभा में नियोजन, भ्रष्टाचार, रोजगार, को लेकर हेमन्त सरकार को जवाब देना था। साजिश के तहत सदन चलने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण के तहत उर्दू शिक्षा प्राप्त करने वालों के लिए नियोजन नीति लाया गया है। आदिवासी व हिंदी भाषी पर हमला है। उन्होंने कहा कि नियोजन नीति, बेरोजगारी, तुष्टिकरण की नीति और नमाज कक्ष को लेकर विस् में कार्यस्थगन का प्रस्ताव लाया था किंतु दलित विधायक समझ कांग्रेस के विधायकों ने हूटिंग किया। कांग्रेस ने दलितों को वोट बैंक समझ कर उपयोग किया। दलितों को जूती बनाकर रखा ,सदैव अपमानित करने का कार्य किया है। कांग्रेस की कुंठित मानसिकता का परिणाम है कि सूबे में कांग्रेस एक भी दलित विधायक सांसद नहीं है। उन्होंने कहा कि जब विधायक को इस तरह से अपमानित किया जा सकता है तो आम दलितों की स्थिति क्या होगी समझा जा सकता है। यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के शासन काल में दलितों को उनका सही अधिकार प्राप्त हो रहा है। बाबा साहब के सपने को मोदी जी की सरकार साकार कर रही है।
इस प्रेस वार्ता में मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, प्रदेश प्रवक्ता प्रतुलनाथ शाहदेव शामिल थें।