चतरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चार अफीम तस्करों को पकड़ा

चतरा पुलिस ने डेढ़ किलो अफीम के साथ आज चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। चारों तस्कर चतरा से अफीम को खरीद कर स्विफ्ट कार से पंजाब ले जा रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग शुरू की गई और तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी एसडीपीओ अविनाश कुमार ने दी। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में लावालौंग थाना क्षेत्र के खापरमहुवा गांव निवासी दिनेश गंझू, मोतिहारी बिहार के बिजूलपुर गांव निवासी हीराचंद मिश्रा, सिसई गुमला के असरोसमल गांव निवासी संजय कुमार सिंह एवं सिमडेगा निवासी आलम महतो का नाम शामिल है।