LPG रिफिल पोर्टेबिलिटी के मंजूरी से परेशान उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत

0
min-AddText_06-17-11.33.39.jpg

अगर आपको गैस सिलेंडर समय पर नहीं मिलता, वहीं दूसरे कम्पनी के गैस आसानी से अन्य लोगो को मिल जा रहे तो ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं। केंद्र सरकार ने एलपीजी रिफिल पोर्टेबिलिटी को मंजूरी दे दी है, जिससे लोगो को काफी राहत मिलेगी।
जैसे अगर आपके पास इंडेन गैस का कनेक्शन है लेकिन आपके क्षेत्र का डिस्ट्रिब्यूटर अच्छी सेवा नहीं दे रहा तो अब आप एचपी या भारत गैस के डीलर से सिलेंडर ले सकते हैं। जी हां, यह सच है। यही नियम एचपी, भारत या अन्य के डीलर के लिए भी लागू होगी। क्योंकि केंद्र सरकार घरेलू गैस ग्राहकों के लिए नई सुविधा लेकर आई है। जिसके माध्यम से अब ग्राहक खुद तय कर सकेंगे कि किस कंपनी से गैस सिलेंडर लें। भले ही आप किसी दूसरी कंपनी के उपभोक्ता क्यों न हों। इससे डिसटीब्यूटर्स पर भी अपनी परफॉर्मेंस सुधारने का दबाव बनेगा।

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय ने अब LPG ग्राहकों को “एलपीजी रिफिल पोर्टेबिलिटी” के तहत यह तय करने की अनुमति देने का फैसला किया गया है कि वे किस डिस्ट्रिब्‍युटर से एलपीजी रिफिल कराना चाहते हैं। ग्राहकों को अपने इलाके के डीलर्स की लिस्ट मिलेगी। आप रेटिंग पॉइंट देखकर फैसला ले सकते हैं। पायलट चरण में यह नई सुविधा फिलहाल गुड़गांव, पुणे, रांची, चंडीगढ़, कोयंबटूर में उपलब्ध होगी। इसके बाद यह सेवा जल्द पूरे देश भर में लागू हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आप पसंद करेंगे