रांची: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने झामुमो की वरिष्ठ विधायक और गुरुजी की पुत्रवधू सीता सोरेन द्वारा ट्वीट कर अपने पार्टी के वर्तमान नेतृत्व को दलाल और बेईमान बताने को सच को स्वीकारने की हिम्मत करने वाली घटना बताया है। प्रतुल ने कहा भाजपा एक लंबे समय से कह रही थी कि वर्तमान सरकार में दलाली और भ्रष्टाचार चरम पर है। आज सत्ताधारी दल के वरिष्ठ विधायक ने भी इस बात पर मुहर लगा दी।
प्रतुल ने कहा कि श्रीमती सीता सोरेन ने बिल्कुल सही व्यक्त किया है कि जल जंगल और जमीन को बचाने का नारा देने वाली पार्टी आज खुद इन्हीं चीजों के समूल विनाश पर लगी है।
प्रतुल ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को अपने ऊपर और अपने पार्टी के ऊपर लगे जवाब पर स्थिति स्पष्ट करना चाहिए।उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में अराजकता और भ्रष्टाचार चरम पर है। अवैध खनन और अवैध कारोबार ने सारी सीमाएं तोड़ दी हैं और अब तो सत्ताधारी दल की विधायक भी इस बात को स्वीकार रहे हैं।
प्रतुल ने कहा इस सरकार में हत्याएं और महिलाओं पर अत्याचार भी चरम पर है। सत्ताधारी गठबंधन अवैध वसूली में लगा है। उन्होंने कहा कि अगर झामुमो नेतृत्व सीता सोरेन जी की बात पर चुप्पी साध लेता है तो इसका मतलब साफ है कि वह भी सीता सोरेन जी के द्वारा लगाए गए आरोपों से सहमत हैं।
भारत के बच्चों ने अपने बचपन में जितनी भी कहानियां सुनी हैं, उनमें से महाभारत…
“पौराणिक कथाओं में जिस प्रकार गंगा ने स्वर्ग से पृथ्वी पर उतरकर अपने तृषातुर भक्त…
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज भाजपा की आगामी 20 सितंबर…
आज केंद्रीय बजट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। जिसमें मिडिल क्लास को…
“मैं तुम्हें अपना अशर्त प्रेम प्रदान करता हूँ,” अपने निर्मल प्रेम के इस शाश्वत वचन…
बाघमारा के भाजपा विधायक, कोयलांचल के युवाओं के चहेते, गरीबों की आवाज के नाम से…