घाटशिला में ब्लड बैंक की स्थापना को लेकर कवायद शुरू, संस्था ‘एक पहल’ की बैठक आयोजित।
कुणाल षाडंगी ने स्वास्थ्य सचिव से की बात
रविवार 19 जून को घाटशिला के जे एन पैलेस में घाटशिला में ब्लड बैंक स्थापना हेतु एक बैठक का आयोजन रणजीत ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक का आयोजन का निमंत्रण सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से सभी को दिया गया था। बैठक में उपस्थित लोगों ने अपने विचार रखे।इस अवसर पर स्वर्णरेखा नर्सिंग होम के संचालक रंजीत ठाकुर ने कहा कि चक्रधरपुर में ब्लड प्रिजर्वेशन सेंटर सरकारी अस्पताल में चल रहा है, वैसा ही घाटशिला में स्थापित किया जाना चाहिए। रवि सिंह ने बताया कि पूर्व से ही एचसीएल/आईसीसी अपने अस्पताल मौभण्डार में जगह देने को तैयार है,वहीं मंतोष मण्डल ने कहा कि एक समिति बनाकर इस दिशा में प्रयास किया जाना चाहिए। दीपक नाग ने संस्था का नाम ‘एक पहल’ रखने का सुझाव दिया जिसे सबों ने समर्थन देकर सहमति दी। इस अवसर पर आनंद अग्रवाल ने कहा कि इमरजेंसी में लोगों को ब्लड के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है,और ब्लड ऐसी चीज़ है जिसका कोई विकल्प भी नही है। बैठक में उपस्थित बहरागोड़ा के पूर्व विधायक व भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने बताया कि घाटशिला छेत्र के लिए ब्लड स्टोरेज यूनिट से शुरुवात होनी चाहिए जो कि किसी मदर ब्लड बैंक से जुड़ा होना चाहिए, जिससे उपयोग नहीं होने वाले ब्लड को वहाँ से एक्सचेंज किया जा सके। बैठक में लोगो ने उन्हें जानकारी दी कि घाटशिला के वर्तमान विधायक रामदास सोरेन ने 20 यूनिट स्टोरेज के लिए स्वास्थ्य विभाग को लिखा है। इस पर कुणाल सारंगी ने स्वास्थ्य सचिव से फोन पर बात की,और जल्द इसपर कार्रवाई करने का आग्रह किया। वहीं भाजपा नेत्री डॉ सुनीता देवदूत सोरेन ने फ़ोन कर समिति के प्रयास की सराहना की व साथ देने की बात कही,तबियत खराब होने की वजह से वे बैठक में शामिल नहीं हो पायी। अंत मे बैठक में राजा कर्मकार ने सबों का धन्यवाद ज्ञापन कर बताया कि अगली बैठक 26 जून रखा गया है।आज की बैठक में झूम-एक लहर संस्था से विजय पांडेय,आजम्बर पातर, अशोक कुमार झा,अशोक कुमार सीट समेत राजेश शर्मा,सिद्धार्थ झुनझुनवाला, रंजीत ठाकुर,सुशील प्रसाद,अशोक कुमार सीट,मंतोष मण्डल,सिद्धार्थ आनंद,दीपक नाग,आनंद अग्रवाल,अशोक कुमार झा,पंकज कुमार सिंह,सुब्रोतो दास आदि उपस्थित थे