चाकुलिया में खाद्यान्न डिलीवरी में हो रहें अवैध परमिट और ब्लैक लिस्टेड वाहनों का इस्तेमाल, विभाग मौन
पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया में पीडीएस दुकानों में अनाजों के आपूर्ति करने के लिए जिन गाड़ियों का इन दिनों इस्तेमाल हो रहा उनके या तो फिटनेस सर्टिफिकेट फेल हैं या गाड़ियां ही ऐसे काम के लिए ब्लैक लिस्टेड है। मजे की बात यह है कि कुछ गाड़ियां पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल की हैं जो बिना PA एंट्री के ही झारखंड में चल रही। खाद्यान्न आपूर्ति के काम के लिए ऐसी गाड़ियों का इस्तेमाल होना सीधे तौर पर साबित कर रहा कि कहीं ना कहीं से इनको राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है।
कल जब इसका खुलासा हुआ तो भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी और ऐसे ट्रांसपोर्टरों पर एफआईआर की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में ड्राइविंग लाइसेंस की चेकिंग अभियान चलाया जाता है, कड़ाई से आम लोगो को परेशान किया जाता है पर ब्लैक लिस्टेड वाहनों को देखने वाला कोई नहीं। उन्होंने वित्त सह खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव से पूछा कि ये तिगुनी हिम्मत कहां से आ रहा?
बहरागोड़ा क्षेत्र में लगातार अवैध कारोबार फल फूल रहे, पर स्थानीय प्रशासन अब तक कोई ठोस कार्रवाई करने में अक्षम। पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी के द्वारा इस मामले पर आवाज उठाने के बाद पुलिस विभाग ने इसे संज्ञान में लिया है और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।