छात्रों एवम भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज का दीपक प्रकाश ने किया विरोध, कहा: 2021 में नियोजन वर्ष के बजाए लाठी चार्ज वर्ष का रूप ले चुका है

0
min-AddText_08-07-09.50.38.jpg

धनबाद में छात्र छात्राओं व भाजयुमो के कार्यकर्ताओं पर हुए लाठी चार्ज पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने कड़ा विरोध प्रकट किया है।
उन्होंने आज कहा कि झारखण्ड की तानाशाह सरकार को जितनी लाठियां बरसानी है बरसा ले, राज्य की जनता इनकी कायरतापूर्ण प्रत्येक लाठी का जवाब जल्द देगी। भारतीय जनता पार्टी हेमन्त सरकार को माकूल जवाब देगी।

उन्होंने कहा कि नाबालिग बच्चों पर हुए लाठीचार्ज पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संगरक्षण आयोग ने भी संज्ञान लिया है। भारतीय जनता पार्टी मांग करती है कि मासूम बच्चियों पर लाठी चलाने वाले धनबाद SDM पर सरकार अविलंब प्राथमिक दर्ज करे, अन्यथा पार्टी इस आंदोलन को और तेज करेगी। धनबाद के एसएसपी से जिला संभाल नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि धनबाद में झारखण्ड की मासूम निहत्थी बच्चियों पर हुए लाठीचार्ज का हम कड़ा विरोध करते हैं। लाठी चलाने वाले अधिकारियों को सिर्फ बर्खास्त ही नहीं बल्कि उन्हें जेल होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि हेमन्त सरकार का असली चेहरा सामने आ गया है। यह सरकार दमनकारी नीति अपनाकर युवाओं के आंदोलन को दबाना चाहती है। चुनाव पूर्व कांग्रेस झामुमो ने कई वादे किए थे। आज युवा वर्ग खुद को ठगा महसुस कर रहे हैं। सरकार ने 2021 में नियोजन वर्ष का वादा किया था किंतु यह वर्ष नियोजन के बजाए लाठी चार्ज वर्ष का रूप ले चुका है। युवाओं को 5 लाख नौकरी, बेरोजगारी भत्ता तो दूर, अपने हक अधिकार की मांग पर डंडे बरसा रही है।धनबाद में छात्राओं पर लाठीचार्ज कर हेमंत सरकार छात्रों के आवाज कुचलने का कार्य कर रही है। जिस प्रकार से पीटा गया है उससे स्पष्ट है कि पदाधिकारियो का मनोबल सरकार ने बढ़ा रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आप पसंद करेंगे