दुबई में फंसे मुसाबनी के युवक की घर वापसी हेतु भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी ने विदेश मंत्री से मांगी मदद
पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी थाना अंतर्गत माहुल बेड़ा गांव के युवक मोहम्मद शाकिब अंसारी को उड़ीसा के एक युवक अब्दुल अंसारी ने दुबई में नौकरी का लालच देकर टूरिस्ट वीजा में दुबई भेज दिया। शाकिब गत 24 अप्रैल 2022 को मुंबई से दुबई गया पर वहां जाकर उसे धोखा का पता चला, वहां पर कुछ भारतीयों की मदद से किसी प्रकार गुजर बसर कर रहा। वहीं टूरिस्ट वीजा होने के कारण उसकी अवधि भी मई माह में ही समाप्त हो गई है। मोहम्मद साकिब गरीब परिवार से हैं और नौकरी नहीं मिलने के कारण दूर देश में फंसा हुआ है। इधर उसकी मां की भी तबियत ठीक नही। अपने बेटे को वापस भारत लाने के लिए उसकी मां (परवीन बानो) ने मुसाबनी के प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र लिख दुबई से वापस लाने के लिए आग्रह किया है।
Dear @DrSJaishankar Sir, Md. Shaqib (+9719771023376) from Jharkhand was fooled by a trafficking broker Abdul ( 9861801060) & brought to Dubai on a tourist visa with the promise of a job. After spending 75,000/- he is still jobless and stranded in Dubai. @cgidubai pl rescue him. pic.twitter.com/YbV1WiDMU0
— KunalSarangi (Modi Ka Parivar) (@KunalSarangi) September 16, 2022
इस संबंध में जब बहरागोड़ा के पूर्व विधायक एवं वर्तमान भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी को पता चला तो उन्होंने तुरंत विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर को ट्विटर के माध्यम से पूरी वस्तुस्थिति की जानकारी दी है और आग्रह किया है कि मुसाबनी के इस गरीब युवक की मदद की जाए और जल्द से जल्द दुबई से निकाल इसे अपने घर लाने की कोशिश की जाए।