बहरागोडा अग्निशमन केंद्र की दुर्व्यवस्था पर महानिदेशक- अग्निशमन सेवा व होम गार्ड से मिले भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी
राँची: बहरागोडा पूरे झारखंड का एक मात्र प्रखंड है जहाँ प्रखंड स्तर पर अग्निशमन सेवा उपलब्ध है। लेकिन स्थानीय विभागीय उदासीनता के कारण यहाँ उपलब्ध दो वाहनों में से एक पिछला कई महीनों से ख़राब पड़ा है और दूसरे की स्थिति भी दयनीय है।
वहीं अग्निशमन कर्मचारियों के आवास की हालत भी जर्जर स्थिति में है। केंद्र होने के बावजूद यहां प्रशिक्षित और कर्मचारियों की आवश्यकता है। कम कर्मचारियों के कारण इसके रख रखाव में भी समस्या है।
इस विभागीय उदासीनता के कारण महत्वपूर्ण विभाग की हालत के मद्देनजर आज भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी मिले महानिदेशक – होम गार्ड व अग्निशमन सेवाएं , एम वी राव से और इस संबंध में विस्तृत जानकारी उन्हे दी और इस ओर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आग्रह किया। कुणाल षाडंगी ने उन्हे बताया कि सभी उपकरणों और गाड़ियों की दुरुस्त करने के साथ कर्मचारियों की क्षमता भी बढ़ानी होगी क्योंकि अब जाड़े का मौसम आ रहा और इस दौरान आग लगने के मामलो में ज्यादातर वृद्धि होती है। प्रदेश प्रवक्ता ने आशा जताई है कि विभाग इस ओर अवश्य ध्यान देते हुए उचित कार्रवाई करेगी।