कल से सात दिनों के सांगठनिक दौरे पर संथाल परगना जाएंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, इस दौरान 18 विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे

प्रदेश भाजपा ने सांगठनिक मजबूती के साथ राज्य सरकार के खिलाफ सदन से सड़क तक आन्दोलन का बिगुल फूंक दिया है। आज पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवम राष्ट्रीय महामंत्री सांसद दिलीप सैकिया का तीनदिवसीय झारखंड प्रवास सम्पन्न हुआ और कल से प्रदेश अध्यक्ष संथालपरगना क्षेत्र के प्रवास पर निकल रहे।

प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश के संथाल प्रवास के बारे में बताते हुए पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवम संथालपरगना प्रमंडल के प्रभारी डॉ प्रदीप वर्मा ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश जी 4 सितंबर की सुबह रांची से देवघर के लिये प्रस्थान करेंगे।

इस दौरे पर प्रकाश देवघर में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद सारठ, मधुपुर और देवघर विधानसभा क्षेत्र की बैठक में शामिल होंगे।

5 सितंबर को प्रदेश अध्यक्ष गोड्डा में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद गोड्डा, महगामा और पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र की बैठक में शामिल होंगे

6 सितंबर को अध्यक्ष जी दुमका ज़िला कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद शिकारीपाड़ा,जामा, जरमुंडी एवम दुमका विधानसभा क्षेत्र की बैठक को संबोधित करेंगे।

7 सितंबर को प्रदेश अध्यक्ष जामताड़ा प्रवास पर रहेंगे। जहाँ वे जामताड़ा ज़िला के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के बाद नाला और जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र की बैठक में भाग लेंगे।
8 सितंबर को दीपक प्रकाश जी पाकुड़ के कार्यकर्ताओं के जिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
9 सितंबर को पाकुड़ ज़िला के पाकुड़ ,लिट्टीपाड़ा एवम महेशपुर विधानसभा क्षेत्र की बैठक में शामिल होने के बाद साहेबगंज के लिये प्रस्थान करेंगे।
10 सितंबर को प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद श्री दीपक प्रकाश जी साहेबगंज के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के बाद राजमहल,बोरियो और बरहेट विधानसभा क्षेत्र के बैठक में शामिल होंगे।

प्रदीप वर्मा ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष जी सभी जिलों में जनजाति सम्मेलन एवम प्रबुद्ध जनों की बैठक को भी संबोधित करेंगे, और 11 सितंबर को दीपक प्रकाश वापस रांची लौटेंगे।

Jharkhand Aaj Kal

Share
Published by
Jharkhand Aaj Kal

Recent Posts

गीता का कालातीत ज्ञान (गीता जयन्ती पर विशेष)

भारत के बच्चों ने अपने बचपन में जितनी भी कहानियां सुनी हैं, उनमें से महाभारत…

1 month ago

क्रियायोग की सरिता में डुबकी लगाने के लिए प्रोत्साहन (श्री श्री लाहिड़ी महाशय की 196वीं जयंती पर विशेष)

“पौराणिक कथाओं में जिस प्रकार गंगा ने स्वर्ग से पृथ्वी पर उतरकर अपने तृषातुर भक्त…

4 months ago

बजट पर किया कटाक्ष, तो पूर्व भाजपा नेता कुणाल षाड़ंगी को लोग कहने लगे भला बुरा, फिर कुणाल ने दिया करारा जवाब

आज केंद्रीय बजट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। जिसमें मिडिल क्लास को…

6 months ago

एक ज्ञानावतार का हृदय(श्री श्री स्वामी श्रीयुक्तेश्वर गिरि जी का 169वां आविर्भाव दिवस)

“मैं तुम्हें अपना अशर्त प्रेम प्रदान करता हूँ,” अपने निर्मल प्रेम के इस शाश्वत वचन…

8 months ago

ढुलू महतो अब लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, धनबाद से बने भाजपा के उम्मीदवार

बाघमारा के भाजपा विधायक, कोयलांचल के युवाओं के चहेते, गरीबों की आवाज के नाम से…

10 months ago