Categories: समाचार

पंचायत चुनाव शीघ्र कराने, JPSC पीटी रद्द कराने सहित जनमुद्दों पर प्रदेश के सभी प्रखण्डों में भाजपा ने दिया धरना, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने नामकुम प्रखंड कार्यालय में धरना को सबोधित करते हुए हेमन्त सरकार को लोकतंत्र विरोधी सरकार की संज्ञा दी। कहा कि हेमन्त सरकार सत्ता का विकेंद्रीकरण के खिलाफ है। सत्ता को लूट का माध्यम बना लिया है।

उन्होंने आगे कहा कि पंचायत चुनाव नहीं कराना हेमन्त सरकार का हिडेन एजेंडा है। लूट प्रक्रिया को जारी रखने के लिये पंचायत चुनाव को लगातार टाल रही है। सरकारी फंडों का बंदरबांट हो रहा है। चुनाव आयोग पंचायत चुनाव की पूरी तैयारी कर लिया है किंतु पंचायत चुनाव से हेमन्त सरकार डर गई है। यह तानाशाह, निरंकुश और अहंकारी सरकार है। लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन कर रही है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह लाचार बेबस और मजबूर सरकार है। राज्य की जनता अफसोस कर रही है। जनता इस लुटेरी, बहरी सरकार से निजात पाना चाहती है। यह लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन करने वाली सरकार है। हेमन्त सरकार को लोकतंत्र में आस्था नहीं है क्योंकि इनके साथ कांग्रेस बैठी हुई है। कांग्रेस ऐसे संगठन का नाम है जो लोकतंत्र और संविधान का घोर विरोधी है।

कहा कि जेपीएससी मामले में घोर लापरवाही बरती गई है। युवाओं के जीवन से खिलवाड़ किया गया है। मामले में जांच हुई तो झामुमो और कांग्रेस के कई लोगों की संलिप्तता सामने आएगी। उन्होंने जेपीएससी की परीक्षा रद्द करते हुए आगे की कार्रवाई की मांग की।

पंचायत चुनाव शीघ्र कराने, निकाय चुनाव, JPSC पीटी रद्द कराने सहित अन्य जनमुद्दों पर प्रदेश के सभी 26 सांगठनिक जिलों के 250 से अधिक प्रखंडों में धरना दिया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के पदाधिकारीगण, जिला के पदाधिकारीगण, मंडल के पदाधिकारीगण और पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए।

Jharkhand Aaj Kal

Recent Posts

गीता का कालातीत ज्ञान (गीता जयन्ती पर विशेष)

भारत के बच्चों ने अपने बचपन में जितनी भी कहानियां सुनी हैं, उनमें से महाभारत…

2 months ago

क्रियायोग की सरिता में डुबकी लगाने के लिए प्रोत्साहन (श्री श्री लाहिड़ी महाशय की 196वीं जयंती पर विशेष)

“पौराणिक कथाओं में जिस प्रकार गंगा ने स्वर्ग से पृथ्वी पर उतरकर अपने तृषातुर भक्त…

4 months ago

बजट पर किया कटाक्ष, तो पूर्व भाजपा नेता कुणाल षाड़ंगी को लोग कहने लगे भला बुरा, फिर कुणाल ने दिया करारा जवाब

आज केंद्रीय बजट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। जिसमें मिडिल क्लास को…

7 months ago

एक ज्ञानावतार का हृदय(श्री श्री स्वामी श्रीयुक्तेश्वर गिरि जी का 169वां आविर्भाव दिवस)

“मैं तुम्हें अपना अशर्त प्रेम प्रदान करता हूँ,” अपने निर्मल प्रेम के इस शाश्वत वचन…

9 months ago

ढुलू महतो अब लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, धनबाद से बने भाजपा के उम्मीदवार

बाघमारा के भाजपा विधायक, कोयलांचल के युवाओं के चहेते, गरीबों की आवाज के नाम से…

11 months ago