करनाल में किसानों पर हुए बर्बरतापूर्वक लाठी चार्ज की जांच हो, आदेश देने वाले डीएम पर जल्द कार्रवाई हो: नरगिस बानो
हरियाणा के करनाल में किसानों पर हुए लाठीचार्ज में कई किसान घायल हुए, उन पर इस तरह की कारवाई की हर कोई आलोचना कर रहा। बताया जा रहा कि करनाल में BJP की बैठक थी, जहाँ सीएम मनोहरलाल खट्टर को शामिल होना था। किसानों ने पहले ही बता दिया था की वे भाजपा और उनकी बैठक का विरोध करेंगे। उनके प्रदर्शन पर अचानक बर्बर तरीके से लाठीचार्ज किया गया जिसमें काफी किसान घायल हुए और बताया जा रहा कि बाद में इलाज के क्रम में एक की मौत भी हुई है।
इस मामले पर टीपू सुल्तान पार्टी की पूर्व नेशनल कोऑर्डिनेटर और देश की मशहूर सोशल मीडिया एक्टिविस्ट नरगिस बानो ने किसानों का समर्थन करते हुए हरियाणा के खट्टर सरकार पर निशाना साधा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि किसान काले कानून के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे है और हरियाणा करनाल की पुलिस ने सोची समझी साजिश के तहत किसानों के सर पर वार किया और कई किसानों के सर फोड़ दिए और अब तक इस मामले में कोई कार्यवाही नही हुई।
करनाल के डीएम का एक विडियो वायरल हुआ है जिसमे वो पुलिस कर्मियों को साफ साफ आदेश देते नजर आ रहे कि कोई भी यहां से गुजरे तो सीधे लठ मारना। जो भी यहां से गुजरे, उसका सिर फूटा हुआ होना चाहिये। जो कही से भी जायज नहीं ठहराया जा सकता। आखिर निहत्थे किसान आंदोलनकारियो पर इस तरह की कारवाई क्यों?
https://twitter.com/Nargis_Bano74/status/1431960869378789376?s=08
नरगिस बानो ने हरियाणा सरकार से माँग कि है की इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और करनाल के DM के पास ये आर्डर कहा से आया और किसके इशारों पर ऐसा खूनी खेल खेला गया इसकी जांच की जाय और दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही हो।