11000V तार के संपर्क में आने से आज हुए दो युवकों के मौत के बाद जमशेदपुर सांसद मिले विद्युत विभाग के महाप्रबंधक से और आश्रितों को पांच लाख मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग की

0
AddText_06-28-04.26.09.jpg

आज बहरागोडा प्रखंड अन्तर्गत मुटुरखाम पंचायत के जाड़ापाल गांव में विद्युत संचालित 11000 तार के स्पर्श से जाड़ापाल गांव के रंजीत हांसदा एवं डाबरा गांव के वार्ड पार्षद कांडरा सोरेन का मौके पर निधन हो गया! गाँव के कुछ विशिष्ट लोगों ने दूरभाष के माध्यम से सांसद विद्युत वरण महतो जी को इस दुखद घटना से अवगत कराया। समाचार मिलते ही सांसद ने इस दर्दनाक मौत पर दुख जाहिर करते हुए उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की।

इसी मसले पर सांसद ने तत्काल विद्युत विभाग के महाप्रबंधक परितोष कुमार से मुलाकात कर मृतकों के आश्रितों को अविलंब पांच लाख रूपया मुआवजा तथा सरकारी नौकरी देने की मांग की है। इसपर महाप्रबंधक ने सांसद महोदय को आश्वस्त करते हुए कहा की इस दर्दनाक हादसे से मैं भी सहमा हुआ हूँ। इस विषय को गंभीरता से ली जाएगी। उन्होंने कहा विभाग द्वारा सकारात्मक पहल करते हुए मृतकों के आश्रितों को जल्द से जल्द सरकारी मुआवजा और सरकारी नौकरी देने के लिए प्रयास किया जाएगा। मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सरोज महापात्र तथा दिनेश साव भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आप पसंद करेंगे