आर्ट ऑफ लिविंग की चार दिवसीय “मेधा योगा -1” कोर्स जामताड़ा में आरंभ
जामताड़ा: आर्ट ऑफ लिविंग के तत्वावधान में 13 से 18 वर्ष के बच्चों के लिय 4 दिवसीय मेधा योग कार्यशाला शुक्रवार को आरंभ किया गया , जिसमे बच्चो को योग, प्राणायाम, और सुदर्शन क्रिया जो लयवद्ध स्वास की प्रक्रिया है, उसे सिखाया गया । इस शिविर में बच्चो के जीवन में आत्मविश्वास में बढोतरी , चंचल मन को शांत, और एकाग्रता बढ़ाने की कला सिखाई गई । साथ ही साथ उनकी शिक्षा और जीवन कुशलता, रोग प्रतिरोधक शक्ति में बढोतरी होती है ।
यह शिविर 25 से 28 फरवरी तक जामताड़ा अनुमंडल पदाधिकारी शसंजय पांडे के आवासीय परिसर में सायं 5:00 से संध्या 8 बजे तक होगी , जिसे स्टेट चिल्ड्रन टींस कोऑर्डिनेटर मयंक सिंह और जामताड़ा के वरीय प्रशिक्षक रूंटी चंद्रा व रेणु पोद पात्रा के नेतृत्व में होगा ।
इस पूरे कार्यक्रम को आयोजित करने में एसडीएम संजय पांडे व निवेदिता जी का बहुत बड़ा योगदान रहा।