मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता बने अमन दुबे

नई दिल्ली: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा संगठनात्मक नियुक्ति की जा रही है. इस कड़ी में मध्यप्रदेश से अमन दुबे को मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस का प्रवक्ता पुनः नियुक्त किया गया. इस नियुक्ति पर अमन दुबे ने समस्त कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व व समस्त युवा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व व समस्त युवा शक्ति का आभार व धन्यवाद किया है।

अमन दुबे ने बताया कि अपने युवा साथियों के साथ मिलकर वे प्रदेश के युवाओं की हर जायज आवाज को प्रदेश की सरकार के सामने जोर-शोर से उठाएंगे और प्रदेश के युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनकी आवाज को मजबूत करेंगे। उन्होंने बताया कि आज मध्य प्रदेश में आमजन समस्याएं दिन- प्रतिदिन बढ़ रही हैं. प्रदेश की भाजपा सरकार इस बात को अच्छे से जानती भी है, मगर फिर भी सरकार अनजान बनी सत्ता में बैठी है।

अमन दुबे ने कहा कि किसी भी देश या प्रदेश के विकास में युवाओं का अहम योगदान होता है, वे रीढ़ के हड्डी होते हैं पर भाजपा सरकार उस रीढ़ की हड्डी को कमजोर करने में लगी हुई है, जिससे कि देश और प्रदेश न तो उन्नति के मार्ग पर चल पा रहे है और न इनमें कोई विकास हो रहे है।

साथ ही दुबे ने कहा कि आज देश का अन्नदाता (किसान) पिछले कई महीनों से अपनी जायज मांग के लिए दिल्ली के चारों ओर बॉर्डर पर बैठा है। इस दौरान इनमें से कुछ किसानों ने तो अपनी जायज मांग के लिए शहादत भी दे दी. मगर सत्ता में बैठे भाजपा के नेताओं में से एक भी नेता न तो आंदोलन में बैठे किसानों के मध्य जाकर उनके दुख को साझा किया न किसी भी किसान की शहादत पर श्रद्धांजलि अर्पित की. भाजपा सरकार जो भी फैसले ले रही है. वह छात्र विरोधी, युवा विरोधी, महिला विरोधी, किसान, मजदूर विरोधी, व्यापारी विरोधी फैसले ले रही है. जिससे प्रतीत होता है कि ये सरकारें शायद अपने विवेक से काम न लेकर कुछ लोगो के इशारों पर ही चल रही है.

उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश सरकार छात्रों व युवाओं के जायज हकों का हनन करती है तो प्रदेश युवा कांग्रेस यह किसी भी हालात में सहन नहीं करेगी.युवा कांग्रेस का एक-एक पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रदेश के युवा की जायज मांग के लिए सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा तैयार है।

Jharkhand Aaj Kal

Recent Posts

गीता का कालातीत ज्ञान (गीता जयन्ती पर विशेष)

भारत के बच्चों ने अपने बचपन में जितनी भी कहानियां सुनी हैं, उनमें से महाभारत…

4 months ago

क्रियायोग की सरिता में डुबकी लगाने के लिए प्रोत्साहन (श्री श्री लाहिड़ी महाशय की 196वीं जयंती पर विशेष)

“पौराणिक कथाओं में जिस प्रकार गंगा ने स्वर्ग से पृथ्वी पर उतरकर अपने तृषातुर भक्त…

6 months ago

बजट पर किया कटाक्ष, तो पूर्व भाजपा नेता कुणाल षाड़ंगी को लोग कहने लगे भला बुरा, फिर कुणाल ने दिया करारा जवाब

आज केंद्रीय बजट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। जिसमें मिडिल क्लास को…

8 months ago

एक ज्ञानावतार का हृदय(श्री श्री स्वामी श्रीयुक्तेश्वर गिरि जी का 169वां आविर्भाव दिवस)

“मैं तुम्हें अपना अशर्त प्रेम प्रदान करता हूँ,” अपने निर्मल प्रेम के इस शाश्वत वचन…

11 months ago

ढुलू महतो अब लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, धनबाद से बने भाजपा के उम्मीदवार

बाघमारा के भाजपा विधायक, कोयलांचल के युवाओं के चहेते, गरीबों की आवाज के नाम से…

1 year ago