बिजली के करंट से मृत ग्रामीण के श्राद्ध कर्म में सांसद विद्युत वरण महतो ने किया आर्थिक सहयोग

0
min-AddText_06-12-06.07.00.jpg

विगत 2 जून को गुड़ाबांदा प्रखण्ड स्थित सिंहपुरा पंचायत के डोंगादोह ग्राम निवासी कुनु सबर की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई थी। कुनु सबर अपने परिवार का एक मात्र रोजगार का श्रोत था। कुनु मजदूरी कर अपने पूरे परिवार का भरणपोषण करता था l भाजपा के ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष गौर चंद्र पात्र तथा मंडल अध्यक्ष रविंद्र नाथ गांतात ने इस दुखद घटना से सांसद विद्युत वरण महतो को अवगत कराया और परिवार के गरीबी को देखते हुए दोनों भाजपा नेताओं ने कुनु के श्राद्धकर्म में हर संभव मदद करने के लिए सांसद से निवेदन किये थे।
जिसपर सांसद महोदय ने आज मंडल अध्यक्ष श्री रविंद्र नाथ गांतात को भेजकर शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कुनु के श्राद्धकर्म में आर्थिक सहायता की। सांसद ने कहा है भाजपा शोकाकुल परिवार के साथ हमेशा खड़ा रहेगा , जरूरत पड़ने पर प्रभावित परिवार की आगे भी मदद की जाएगी और उपायुक्त से बात कर कुनु सबर के आश्रित को ” पारिवारिक लाभ योजना ” का लाभ भी दिलाया जाएगा।
मौके पर गुड़ाबांदा मंडल के मंत्री द्विजेन प्रधान, कोषाध्यक्ष आलोक कुमार पात्र तथा एसटी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष श्री गुरु चरण मुंडा उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आप पसंद करेंगे