छात्रों के विभिन्न मांगों को लेकर ABVP ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में की तालाबंदी और धरना प्रदर्शन
रांची : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में छात्रों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन व तालाबंदी की गयी। छात्रगण फीस में कमी, प्लेसमेंट सेल की उपलब्धता, सुचारू ढंग से परीक्षा के संचालन सहित कई अन्य मुद्दों पर अपनी मांगे रखी। ज्ञात हो कि अभाविप कि रांची इकाई के द्वारा पूर्व में ही विश्वविद्यालय प्रबंधन से बात कर उन्हें ज्ञापन सौपा गया था जिसमे 7 दिन का अल्टीमेटम उन्हें दिया गया था। दिए गए समय बीत जाने के बाद भी जब इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया, तो आज बुधवार को विश्वविद्यालय में तालाबंदी कर आन्दोलन किया गया।
कुलपति महोदय की अनुपस्थिति मे कुलसचिव, डीएसडब्ल्यू एवं प्रॉक्टर महोदय ने बात की और कहा की कल विश्वविद्यालय की फाइनेंस कमिटी की बैठक कर फीस मे घटौती की आपकी मांग के पक्ष मे कल शाम तक विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया जायगा।
मौके पर अभाविप के प्रदेशिक विश्वविद्यालय प्रमुख विशाल सिंह, जिला संगठन मंत्री प्रताप सिंह, अनिकेत सिंह, डीएसपीएमयू छात्रसंघ अध्यक्ष प्रणव गुप्ता, प्रेम प्रतीक,आदित्य सिंह, अभाविप इकाई अध्यक्ष आनंद कुमार, शुभम कुमार,शिवम् सिन्हा, पावन नाग ,निखिल सिंह, विशाल तिवारी, गौरव सिंह,शशिकांत,अभिषेक वर्मा सहित कई कार्यकर्ता एवं छात्र मौजूद थे।