केंद्र सरकार के वादों पर पूर्व सांसद डॉ अजय ने कहा “अबकी बार,बस कर यार”, समर्थको ने लगाया जगह जगह पोस्टर
✍️ अनित सिंह
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जमशेदपुर के पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने हमेशा की तरह आज फिर केंद्र की भाजपा सरकार पर तंज कसा और कहा “अब की बार…बस कर यार”…..
उनके समर्थकों ने जमशेदपुर के साकची क्षेत्र में डॉ. अजय का पोस्टर भी लगाया है, जिसमें विभिन्न मुद्दों को बताया गया है, जिसमे मोदी सरकार पूरी तरह विफल रही है।
डॉ अजय ने मोदी सरकार के झूठे वादों पर कहा कि
2 करोड़ रोजगार देना तो दूर, 12 करोड़ लोगों की नौकरी चली गई, काला धन वापस लाना तो दूर, स्विस बैंक काले धन से मालामाल हुई है, 15 लाख प्रत्येक व्यक्ति को देना तो दूर, लोगों के खाते शुन्य हो गए, पेट्रोल 70 रुपए प्रति लीटर तो दूर, यह 112 का हो गया, ‘बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ’ तो दूर, बेटियों को असुरक्षित और असहाय छोड़ दिया गया है, गांवों में ब्रॉडबैंड तो दूर, लोगों के पास फोन रिचार्ज करने के पैसे नही है, और सरकार सिर्फ अपना बखान करने में मशगूल है। उन्हे आम जनता की दिक्कतो, युवाओं के रोजगार से कोई लेना देना नही है। कोरोना से निपटने में विफल, वैक्सीन उपलब्ध कराने में फेल, पर समर्थको से थैंक यू मोदी जी कहलवा रही।
आपको बता दें कि डॉ अजय ऐसे मुद्दों को उठाते रहे हैं और उनके समर्थक जमशेदपुर और रांची में अलग-अलग जगहों पर इस तरह के बैनर लगा रहे हैं और आम जनता को मोदी सरकार के वादा खिलाफी को बतला रहे।