बुंडू अनुमंडल प्रेस क्लब का पुर्नगठन, दीपक बने अध्यक्ष,विधायक विकास मुंडा ने माला पहनाकर किया स्वागत
बुंडू। बुंडू स्थित अरुणालय बैक्वेंट हॉल में कल मंगलवार को बुंडू अनुमंडल प्रेस क्लब की बैठक की गई। बैठक में सर्वसम्मति से प्रेस क्लब के लिए स्थायी भवन की ब्यवस्था, सदस्यता शुल्क समय पर जमा करने, क्लब के द्वारा समाजिक कल्याण का कार्य करने, पत्रकारों के साथ जुड़े समस्याओं को सामूहिक रूप से दूर करने, सशक्त पत्रकारिता क्षेत्र के उत्थान के लिए समय- समय पर वर्कसॉप आयोजित करने, पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार करने वालों का सामूहिक बहिष्कार करने आदि कई प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में वरीय पत्रकार अमरेश चौरासिया एवं राधागोविंद सिंह के पर्यवेक्षण में क्लब का पुर्नगठन किया गया। जिसमें सर्व सम्मति से अध्यक्ष- दीपक जायसवाल, उपाध्यक्ष-अरविंद सिंह, देवनंदन सिंह मुंडा, महासचिव-अरविंद स्वर्णकार, सचिव-आनंद राम महतो, कोषाध्यक्ष-ओमप्रकाश सिंह, प्रदीप प्रमाणिक, प्रवक्ता-सदानंद महतो, संरक्षक-अमरेश कुमार चौरासिया, राधागोविंद सिंह एवं अनिल कुमार साव चुने गए। चुने हुए पदाधिकारियों को स्थानीय विधायक विकास कुमार मुंडा ने माला पहनाकर समान्नित किया। और अपने संबोधन में कहा कि पत्रकार समाज के सच्चे प्रहरी है। बुंडू अनुमंडल में प्रेस क्लब के पुर्नगठन होने से पत्रकारों के साथ साथ सभी लोगों को लाभ मिलेगा। कोरोना के ख़िलाफ़ लोगों को जागरूक करने में पत्रकार अहम भूमिका निभाएं। आगे उन्होंने क्लब कार्यालय के लिए यथाशीघ्र बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने कहा कि पत्रकारों के हित के लिए हरसमय तैयार रहूंगा। मौके पर अनुमंडल क्षेत्र के अनिल किशोर महतो, गिरेन्द्र नाथ महतो, जितेन सार, रणविजय सिंह, भुनेश्वर महतो, रबिन्द्नाथ यादव, शिशुपाल पातर, विनोद बनर्जी, पंकज आर्या, लक्ष्मी कांत महतो, शुभम हालदार, अमित कुमार (उर्फ टिंकू), अखिलेस महतो सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद थें।